पद्मश्री रामगोपाल विजयवर्गीय म्यूजियम में कला कैंप शुरू

० आशा पटेल ० 
बुधवार 1 आमेर रोड, जलमहल के नजदीक स्थित राम गोपाल विजयवर्गीय आर्टगैलरी और संग्रहालय में  कलाकारों का आर्टशिविर आरंभ हुआ। कैंप का उदघाटन साहित्यकार और समाजसेवी कविता मुखर ने किया। डिवाइन सोल फाउंडेशन तथा कथाबिंब पत्रिका की संयुक्त संपादक श्रीमती मुखर ने विजयवर्गीय के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर के कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर म्यूजियम के समन्वयक निदेशक प्रबोध कुमार गोविल भी उपस्थित थे। 
 कविता मुखर ने कहा कि कला की अपनी एक अलग दुनिया है जिसमें चारों ओर की दुनिया से कहीं ज्यादा सुकून है। इस जीवंत माहौल में ये युवा अपने सपनों के साथ आगे बढ़ रहे हैं, ये देखना सुखद है। मुखर ने कहा कि वे स्वयं भी एक प्रतिष्ठित कलाकार परिवार से आती हैं। गोविल ने कहा कि राम गोपाल युवा चित्रकारों की आत्मनिर्भरता का जो सपना देखते थे उसे यहाँ चरितार्थ करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस शिविर में राजस्थान कॉलेज ऑफ आर्ट्स, राजस्थान विश्व विद्यालय तथा अन्य कॉलेजों के अलावा विभिन्न फ्रीलांस कला कार भी भाग ले रहे हैं। चार दिन चलने वाले इस कैंप में 4 मई को समापन व पुरस्कार वितरण होगा। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल विजयवर्गीय भी उपस्थित रहेंगे। पचास से अधिक कलाकारों के इस शिविर में रियलिस्टिक आर्ट तथा मिनियेचर पर चित्र बनाए जा रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान