फिजिक्स वाला ने टेक-इनेबल्ड ऑफ़लाइन विद्यापीठ सेंटर किया लॉन्च

० आशा पटेल ० 
जयपुर । फिजिक्स वाला (पीडब्लू) ने जयपुर में अपना तीसरा टेक-इनेबल्ड ऑफ़लाइन विद्यापीठ सेंटर शुरू किया है। इस सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर रितेश अग्रवाल - रीजनल एकेडेमिक हेड; चंद्रेश अथवानी - रीजनल बिज़नेस हेड, अजय सोनी - बिज़नेस हेड जयपुर; और अनुराग पारीक - सेंटर हेड जयपुर उपस्थित थे। इस पीडब्लू जयपुर विद्यापीठ सेंटर में अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ 08 टेक-इनेबल्ड क्लासरूम हैं, जहाँ नीट, जेईई और फाउंडेशन के विद्यार्थियों को अध्ययन का सकारात्मक वातावरण मिलता है। शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए यहाँ विद्यार्थियों को 30% की विशेष छूट दी जा रही है।
पीडब्लू द्वारा भारत में लगभग 79 टेक इनेबल्ड विद्यापीठ सेंटर खोले जा चुके हैं। यह पिछले दो सालों में तीसरे सबसे बड़े ऑफ़लाइन नेटवर्क के साथ सबसे तेजी से बढ़ती हुई एडटेक कंपनी बनकर उभरा है, जहाँ 2 लाख से ज़्यादा विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। ये सेंटर जेईई/ नीट की तैयारी करने में मदद करते हैं।
पीडब्लू ऑफ़लाइन विद्यापीठ सेंटर में विद्यार्थियों को अध्ययन रिकॉर्ड किए गए लेक्चर्स, एनसीईआरटी की किताबों, ऑफ़लाइन डाउट सॉल्विंग, वीडियो सॉल्यूशन के साथ डेली प्रैक्टिस प्रॉब्लम्, विशेष मॉड्यूल और पिछले सालों में आए सवालों की मदद से कराया जाता है। 

साथ ही यहाँ पर स्टूडेंट सक्सेस टीम के लिए एक समर्पित डेस्क है, जिसके द्वारा पीडब्लू विद्यार्थियों की शंकाओं का तुरंत और व्यक्तिगत रूप से समाधान करने वाला एकमात्र संस्थान है। साथ ही यहाँ एक पैरेंट-टीचर डैशबोर्ड सिस्टम भी है, जिससे विद्यार्थी को रियल टाइम अपडेट भी मिलता रहता है। पीडब्लू ऑफलाइन सीईओ अंकित गुप्ता ने कहा, “हर ऑफलाइन सेंटर के लॉन्च के साथ हम पूरे भारत में शैक्षिक सेंटर स्थापित करने के अपने लक्ष्य के नज़दीक पहुँच रहे हैं। ये सेंटर देश में शिक्षा के परिदृश्य में परिवर्तन लाने के लिए तैयार हैं।”

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान