द बॉडी शॉप के विटामिन ‘सी’ कलेक्‍शन से इस गर्मी पाएं कोमल और चमकदार त्‍वचा

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - द बॉडी शॉप की विटामिन ‘सी’ रेंज त्‍वचा के हर प्रकार के लिये है और इसमें ग्‍लो रिवीलिंग सीरम से लेकर ग्‍लो बूस्टिंग मॉइश्‍चराइजर और आई ग्‍लो सीरम तक सारे उत्‍पाद हैं  
आखिरकार गर्मी आ चुकी है। हो सकता है‍ कि ठंडी हवाओं और काले आसमान से धूप कुछ राहत दे। लेकिन वही धूप आपकी त्‍वचा को डीहाइड्रेट और रूखा बनाकर उसे समय से पहले ही बूढ़ा भी बना सकती है। इसलिये जब मौसम बदलता है, तब त्‍वचा की देखभाल में भी बदलाव होना चाहिये। 

आपके डेली रुटीन में एक इंग्रेडियेन्‍ट जरूर होना चाहिये और वह है विटामिन ‘सी’। द बॉडी शॉप ब्रिटेन का एक इंटरनेशनल एथिकल ब्‍यूटी ब्राण्‍ड है, जिसके पास विटामिन ‘सी’ से संपन्‍न उत्‍पादों का एक बड़ा कलेक्‍शन है। इन उत्‍पादों की सामग्रियों को प्राकृतिक रूप से प्राप्‍त किया गया है, ताकि आपकी त्‍वचा गर्मियों में भी कोमल और चमकदार बनी रहे।

विटामिन ‘सी’ एक शक्तिशाली एंटीऑक्‍सीडेंट है। यह त्‍वचा को समय से पहले बूढ़ा बनाने वाले घातक एजेंट्स, यानि फ्री रेडिकल्‍स से लड़ता है और चमकदार रंगत पाने में मदद करता है। इसके कारण महीन रेखाएं और झुर्रियाँ नहीं दिखती हैं। इस लोकप्रिय कलेक्‍शन के कुछ उत्‍पादों में कामुकामु बेरी एक्‍सट्रैक्‍ट है, जोकि प्रकृति में पाये जाने वाले विटामिन ‘सी’ के सबसे बड़े स्रोतों में से एक है। इनमें बाकुचियोल और पपाया एक्‍सट्रैक्‍ट भी है और द बॉडी शॉप का विटामिन ‘सी’ कलेक्‍शन आपकी त्‍वचा को नई ताजगी और चमक देने का वादा करता है।

विटामिन ‘सी’ कलेक्‍शन सचमुच बेहतरीन है और इसे सावधानी से तैयार किया गया है, ताकि यह हर प्रकार की त्‍वचा के काम आ सके। इस बड़े कलेक्‍शन में चमक को लौटाने वाला हमारा सुपरहीरो ‘ग्‍लो रिवीलिंग सीरम’ है, जो निर्णायक रूप से नमी पाने में मदद करता है। इसमें ग्‍लो बूस्टिंग मॉइश्‍चराइजर, डेली ग्‍लो क्‍लींजि़ंग पॉलिश, ओवरनाइट ग्‍लो रिवीलिंग मास्‍क, ग्‍लो-रिवीलिंग लिक्विड पील, आई ग्‍लो सीरम, ग्‍लो-रिवीलिंग टॉनिक, आदि उत्‍पाद भी हैं। यह उत्‍पाद आपकी प्राकृतिक खूबसूरती को बढ़ाने के लिये तैयार किये गये हैं। यह रेंज सिर्फ 325 रूपये के आकर्षक दामों से शुरू होती है।

द बॉडी शॉप की विटामिन ‘सी’ रेंज स्‍थायित्‍व एवं नैतिकतापूर्ण व्‍यवसाय के लिये उसकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हर उत्‍पाद उत्‍तम और नैतिक तरीके से प्राप्‍त अवयवों से बना है और प्रकृति की उदारता तथा अपने ग्रह का विकास करने के लिये इस ब्राण्‍ड की साझा जिम्‍मेदारी दिखाता है। तो इं‍तजार किस बात का? पूरे आत्‍मविश्‍वास के साथ धूप में जाइये, क्‍योंकि द बॉडी शॉप की विटामिन ‘सी’ रेंज उस जिंदादिल चमक को पाने में आपका साथ देगी, जो आपके अंदर से आती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान