गुरुकुल हास्य उत्सव लोटपोट हुए जयपुर के हंसोड़ लोग

० आशा पटेल ० 
जयपुर। विश्व हास्य दिवस के अवसर पर गुरुकुल योग संस्थान की ओर से सेंट्रल पार्क के गेट नंबर 3 पर हास्य दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया। गुरुकुल योग संस्थान के सचिव योग गुरु महेंद्र सिंह ने बताया कि इसमें जयपुर के कई नामी हास्य कलाकार सुभाष मैथड, संगीता गेरा , पीके मस्त और दिलीप भट्ट ने जयपुर वासियो को खूब हंसाया। योग गुरु ने बताया कि हंसने से शरीर में एंडोर्फिन, डोपामिन और सेरोटोनिन नामक हार्मोन स्रावित होते हैं जो कि हमारे शरीर और मन दोनों के लिए बहुत अच्छे होते हैं।
हास्य कलाकारों ने कई तरह की हंसी के बारे में और उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने बताया कि भगवान की दी हुई इस जिंदगी को हमें बहुत हंसते हुए और अच्छे से जीना चाहिए। गुरुकुल योग संस्थान के मुख्य संरक्षक राजू मंगोड़ी वाला ने बताया कि हास्य के इस कार्यक्रम को हम पिछले 20 सालों से आयोजित कर रहे है।

कार्यक्रम में योगाचार्य प्रेरणा शर्मा, योगाचार्य मोनिका राव ,अखिल शुक्ला, अनीता रुंगटा, मधु कुमावत, रामदास सोंखिया, जुगल डेरे वाला, गोविंद चौधरी, ललित राघनी राजकुमार गुप्ता, किशोर पारीक आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में गुरुकुल योग संस्थान के अध्यक्ष रामशरण गुप्ता ने सभी को धन्यवाद किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान