वाराणसी में गांधी प्रपोत्र तुषार,आंनद,चंदन पाल की अपील

० आशा पटेल ० 
वाराणसी। गांधी जी के प्रपौत्र और समाजसेवी तुषार गांधी, सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष चंदन पाल और लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान के राष्ट्रीय संयोजक आनंद कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पूर्व संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में एक विशेष अपील की है । हम सरोकारी नागरिक के नाते लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में सभी मतदाताओं से विवेकपूर्ण निर्णय की प्रार्थना करते हैं। 
क्योंकि यह चुनाव देश में नफ़रत और भय की राजनीति करने वाले गिरोह और संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए बनाए गए गठबंधन के बीच मुकाबला है।‌ नरेन्द्र मोदी की सरकार ने पिछले दस सालों में सांप्रदायिकता को बढ़ावा दिया है और कृषि और उद्योग की समस्याओं की अनदेखी करके नौजवानों को बेरोजगारी के दलदल में फंसाकर सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है। जबकि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टियों और अन्य दलों ने विविधता में एकता को मजबूत करने के लिए लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण के लिए स्पष्ट और समयबद्ध कार्यक्रम प्रस्तुत करके 'भारत जोड़ो ' का रास्ता अपनाया है।

 नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से सांसद बने रहने के बावजूद किसानों, श्रमिकों , बुनकरों, उद्योगों और विद्यार्थी -युवजनों की कोई सुनवाई नहीं की। सर्व सेवा संघ से लेकर ग़रीब इलाकों में बर्बर विध्वंस किया है। इसलिए वाराणसी में परिवर्तन की पुकार है। हम आपसे संयुक्त मोर्चा के द्वारा इंगित न्याय पथ पर समाज और राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय को अपना सांसद चुनें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान