21 जून को एसएमएस स्टेडियम में मानेगा अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस

० आशा पटेल ० 
जयपुर । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संपूर्ण प्रदेश में आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया जाएगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय आयोजन होगा। वहीं, जिला मुख्यालयों, ब्लॉक मुख्यालयों एवं पंचायत समिति मुख्यालयों पर भी 21 जून को योगाभ्यास किया जाएगा।

 जिला कलक्ट्रेट सभागार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में आयोजन की तैयारियों की समीक्षा हुई। बैठक में कलक्टर ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपी।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) लोकेश मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) शैफाली कुशवाहा, जिला रसद अधिकारी जयपुर ग्रामीण अनुराधा गोगिया सहित पुलिस, नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण, एनसीसी, राजस्थान राज्य क्रिड़ा परिषद, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, आयुर्वेद विभाग, परिवहन विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने शिरकत की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान