फोर्टी का 22 सदस्यीय दल व्यावसायिक यात्रा पर आयरलैंड जाएगा

० आशा पटेल ० 
जयपुर - फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री (फोर्टी ) का 22 सदस्यीय दल द्विपक्षीय व्यापारिक यात्रा पर आयरलैंड जाएगा।  फोर्टी कार्यालय में आयरलैंड दौरे की तैयारियों पर समीक्षा बैठक हुई। इसमें संरक्षक सुरजाराम मील, अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल, वुमन विंग एडवाइजर ऊषा अग्रवाल, उपाध्यक्ष नीलम मित्तल, अंजू नागौरी, यूथ विंग अध्‍यक्ष सुनील अग्रवाल, आयरलैंड कमेटी के चेयरमैन विनोद शर्मा, सदस्‍य महेश जैन, कमलकांत पाराशर, राहुल खंडेलवाल, अनुराग अग्रवाल, विजय अग्रवाल ने भाग लिया। यह दस दिवसीय यात्रा 23 जून से शुरु होगी।

 सुरजाराम मील ने बताया कि अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रतीक है कि अब पश्चिमी देश फोर्टी जैसे शीर्ष संगठनों को द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। इस यात्रा से राजस्थान के व्यापार के लिए पश्चिमी देशों में नए रास्ते खुलेंगे। सुरेश अग्रवाल अग्रवाल ने बताया कि तीन दिन तक आयरलैंड में प्रवासी राजस्थानियों के साथ वहां के उद्योगपतियों और सरकार के प्रतिनिधियों के साथ राजस्थान और आयरलैंड के बीच व्यापार बढ़ाने और औद्योगिक निवेश की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।।

  इससे राजस्थान के उद्योग और व्यापार को नया बाजार और निवेश के नए अवसर मिलेंगे। इस यात्रा कमेटी के चेयरमैन विनोद शर्मा ने बताया कि इस राजस्‍थान फाउंडेशन आयरलैंड ने फोर्टी को व्‍यापारिक यात्रा के लिए आमंत्रित किया है। इसमें फाउंडेशन के उपाध्‍यक्ष कुलदीप जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसमें 24 जून को कैसल में फोर्टी दल की पहली बैठक होगी, जिसमें प्रवासी राजस्थानियों के साथ आयरलैंड के उद्योगपति और सरकार के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

 25 जून को कैसल के मेयर के साथ नेटवर्किंग लंच होगा। 26 जून को राजधानी डबलिन स्थित आयरलैंड पार्लियामेंट में फोर्टी दल का स्वागत किया जाएगा। इसमें आयरलैंड सरकार के विदेश, उद्योग, विदेश और विनिवेश मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान