विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए देशभर के 30 लोगों को मिला दिल्ली रत्न अवॉर्ड

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली,भारत मंच द्वारा 10वां दिल्ली रत्न अवॉर्ड समारोह का आयोजन दिल्ली में किया गया। पुरस्कार समारोह के दौरान एक वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, इस पुरस्कार समारोह में भारत के 37वें मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर भारत मंच के चेयरमैन डॉ. एम.के. खान और भारत मंच के प्रेसिडेंट डॉ. प्रशांत द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह और फूलों का गुलदस्ता देकर किया।
भारत मंच संस्था के अध्यक्ष डॉ प्रशांत द्विवेदी ने बताया कि 2013 से भारत मंच द्वारा दिल्ली रत्न अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूरे देश से 30 महानुभावों को उनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया जाता है भारत मंच हर भारतीय का मंच है और संस्था का मानना है कि लोगों को उनके अच्छे कार्य की सराहना के लिए यह सम्मान देना आवश्यक है ,ताकि देश के दूसरे लोग उनसे प्रेरणा लें और वह भी कुछ अच्छा करें जो देश की उन्नति के लिए बेहतर हो ।

 इस वर्ष जिन लोगों को 10वां दिल्ली रत्न पुरस्कार दिया गया उनमें विशाल सिंह, अध्यक्ष एनसीसीएफ, डॉ. श्रीयश जैन, डॉक्टर, सुभाष गर्ग, संयुक्त निदेशक सीबीएसई,एमसीडी पार्षद शशि तलवार, कैप्टन इमो चोबा सिंह, एयरो स्पोर्ट्स, प्रकाश चंद्र अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉ. विनय कुमार सिंघल, सामाजिक कार्यकर्ता, एडवोकेट रोहित मुंजाल, योगेश लूथरा, डॉ. पंकज कुमार, नवीन गर्ग, एमडी, नेवीफ्लेक्स लिमिटेड , अशोक कुमार एसओ , डीसीपी साउथ, गायिका खुशबू झा, इंस्पेक्टर बदरुद्दीन खान, पीसीआर हेड नई दिल्ली, 

हरसिमरजोत सिंह सिद्धू, ज्योतिषी डॉ. रेखा बंका, एडवोकेट मनप्रीत सिरसवा, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. विनय कंसल, शिक्षाविद् उन्माह मुफ्ती, नीतू सिंह और रुखसाना, सामाजिक कार्यकर्ता अजय गुप्ता, फिटनेस एक्सपर्ट साहिल, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल गुप्ता, एमएसएमई पीसीआई के केंद्रीय अध्यक्ष विजय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता नितिन कुमार सिंघल, सामाजिक कार्यकर्ता सत्य प्रकाश गोयल, सामाजिक कार्यकर्ता सुमित भोजगी और अनिल कुमार यादव, अपर जिला जज, बनारस को उनके अच्छे कामों के लिए सम्मानित किया गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान