दिल्ली ज्वेलरी और जेम फेयर 2024 प्रगति मैदान में शुरू होगा

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली- प्रगति मैदान में 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक दिल्ली ज्वेलरी और जेम फेयर 2024 आयोजित होने जा रहा है। इस इवेंट में 650 से अधिक एक्जीबिटर्स और 700 से ज्यादा ब्रांड्स अपने बेहतरीन डिज़ाइन के साथ भाग लेंगे, जिनमें 1,50,000 से भी अधिक डिज़ाइन प्रदर्शित होंगे। इस साल की खासियत होगा दूसरा डीजेजीएफ सिल्वर शो, जो हॉल नंबर 2 में आयोजित किया जाएगा और जिसमें चांदी के अनूठे आभूषणों का प्रदर्शन होगा। 25,000 से अधिक विज़िटर्स के आने की उम्मीद के साथ, यह फेयर ज्वेलरी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बनेगा।
फेयर के दौरान प्रमुख ब्रांड्स जैसे श्री राम कृष्ण एक्सपोर्ट्स, हरे कृष्णा, शीतल और एसजेडब्ल्यू शिवम अपनी शानदार कलेक्शन पेश करेंगे, जो ज्वेलरी इंडस्ट्री के नवीनतम ट्रेंड्स और डिज़ाइन इनोवेशन को उजागर करेंगे। इंफॉर्मा मार्केट्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश मुद्रास के अनुसार, भारत का ज्वेलरी उद्योग तेजी से बढ़ रहा है। अप्रैल से जून 2024 के बीच ज्वेलरी निर्यात 6.87 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच चुका है। सोने के गहनों पर आयात शुल्क में कमी के कारण इस साल कारोबार में 22-25% की वृद्धि की उम्मीद है। डीजेजीएफ 2024 इस प्रगति को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।

फेयर में रिटेल ज्वेलर्स गिल्ड अवार्ड्स और 'शक्ति' जैसे विशेष कार्यक्रम भी होंगे, जिनमें ज्वेलरी इंडस्ट्री में उत्कृष्ट डिज़ाइन और महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। डीजेजीएफ 2024 भारत की ज्वेलरी इंडस्ट्री की चमक और विविधता को दर्शाते हुए इसे नई ऊँचाइयों पर ले जाने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान