पैरालंपिक में गोल्ड मेडल विजेता नितेश ने की दिया कुमारी से मुलाकात



० आशा पटेल ० 
जयपुर,| पेरिस पैरालंपिक 2024 में बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतने वाले नितेश कुमार ने उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से शिष्टाचार मुलाकात की। उपमुख्यमंत्री ने नितेश को उनकी इस अद्भुत उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने नितेश की कड़ी मेहनत और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा, “नितेश की यह जीत आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक साबित होगी।”

जयपुर के विद्याधर नगर के निवासी नितेश, उपमुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र से संबंध रखते हैं। मुलाकात के दौरान दिया कुमारी ने नितेश कुमार के परिवार और उनके कोच को भी बधाई दी। उन्होंने जयपुर में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और शहर में खेलों के विकास पर जोर दिया।

नितेश की ऐतिहासिक जीत पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि यह न केवल राजस्थान बल्कि पूरे भारत के लिए सम्मान की बात है। नितेश की सफलता भारत की पैरालंपिक खेलों में स्थिति को और मजबूत करेगी और आने वाले वर्षों में देश को और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करने में मदद करेगी। इस मुलाकात से जयपुर के खेल जगत में नई उम्मीदें जगी हैं, और नितेश कुमार की प्रेरणादायक कहानी से युवा खिलाड़ियों में उत्साह का संचार होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान