सदीनामा ने आयोजित की एक शाम ग़ज़ल के नाम

० लाल बिहारी लाल ० 
कोलकाता। थियेटर रोड भारतीय भाषा के हाल में सदीनामा द्वारा “एक शाम ग़ज़ल के नाम “ नामक कार्यक्रम का आयोजन , कोलकाता में किया गया । इस अवसर सदीनामा के संपादक जितेन्द्र जितांशु ने बताया कि बहुत से अच्छे ग़ज़लकार है जिनकी गजलें प्रकाशित नहीं हो पा रही है उनकी गजलों को संग्रह का रूप देना सदीनामा का मिशन है। इसी मिशन की पहली कड़ी के रूप में बदायूं के शायर आबशर आदम के ग़ज़ल संग्रह आवारा सदायें को प्रकाशित करने से लेकर लोकार्पण तक की जिम्मेदारी . इस मिशन को सार्थक बनाने के लिए समय -समय पर ग़ज़ल के कार्यक्रमों का आयोजन अलग अलग शहरों किया जाता है।
इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए अनेक ग़ज़लकारों ने अपनी गजलों को सुना कर वाहवाही लूटी जैसे -
सुहैल खान सुहैल ने : "दोस्तो, कुछ कमी अब गुनाहों में हो , हम सभी के कदम नेक राहों में हो."ऊषा जैन : "झूठ बातों की पैरवी हो जब, ये जुबान हमसे सीखी नहीं जाती।"अयाज खान: "हुस्न आया है बन संवर कर फिर, क्या मेरे साथ फिर से दगा होगा।" भूपेंद्र सिंह बसर, जफ़र रायपुरी: " कहाँ बेकारी जा रही है हुकूमत बात से बहला रही है. जफर रायपुर ने ,” न सारंगी बजाते है न तबला थाप करते है, कोई ऐसा नहीं करता जैसा आप करते है। " वहीं चंदा प्रह्लादका: " डर मुझे भी लगा फासले देखकर, मै बढ़ती गई आगे रास्ता देखकर।

"शहीद फरोगी: शायरी करने का मौसम नहीं होता ,कोई चोट लगती है तो हम शेर कहा करते है." नेपाली के गोपाल भित्रकोटि : चरागों से कह दो कहीं और जा कर जलें , अंधेरें अब हमें बहाने लगे है।" चांपदानी के शायर रंजीत भारती: " भूख से बेकल था मै , रोटियां हॅसने लगीं , ये हकीकत है कि मजबूरियां हॅसने लगीं । ."इस अवसर पर सभागार में उपस्थित परवेज अख्तर के संपादन में निकली उर्दू पत्रिका "बेबाक" का विमोचन किया गया. सेराज खान बातिश ने कहा कि इसका हिंदी संस्करण भी निकलना चाहिए। कृष्ण कुमार दुबे की गजल पुस्तक " मंजिल दूर नहीं " का भी लोकार्पण किया गया ,

 इसके साथ अभिज्ञात ,वदूद आलम आफ़ाकी , , अध्यक्षता कर रहे थे हलीम साबिर,कृष्ण कुमार दुबे,अशरफ याकूबी, सेराज खान बातिश तथा परवेज अख्तर, अन्य शायरों में थे नादिरा नाज, द वेक की संपादक सकुन त्रिवेदी, आशा बराल गौतम, जफर अहमद,मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, असद जावेद। इस अवसर पर नाटककार दिनेश वडेरा, राजेश नूनिया, राज जयसवाल,रईस आजम हैदरी उपस्थित थे, धन्यवाद ज्ञापन और रचना पढ़ी जगमोहन खोखर ने। कार्यक्रम का सफल संयोजन करने में सैयद इरफ़ान शेर और मीनाक्षी सांगानेरियां की अहम भूमिका थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान