एमईआईएल और सुधा रेड्डी फाउंडेशन द्वारा पिंक पावर रन का आयोजन

० योगेश भट्ट ० 
हैदराबाद ,भारत में स्तन कैंसर की बढ़ती घटनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, MEIL ( मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ) और सुधा रेड्डी फाउंडेशन ने हैदराबाद के गाचीबोवली स्टेडियम परिसर में एक मेगा मैराथन,पिंक पावर रन 2024 का आयोजन किया। इस अवसर पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कैंसर के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्य और शीघ्र पता लगाने के महत्व पर जोर देते हुए मैराथनकर्ताओं को प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम ने स्तन कैंसर के मिथकों को दूर करने, शीघ्र पता लगाने और उपचार की पहल को बढ़ावा देने और अदम्य मानवीय भावना का जश्न मनाने के लिए जीवन के सभी क्षेत्रों से हजारों लोगों को एक साथ लाया।पिंक पावर रन में 3 किमी, 5 किमी और 10 किमी की दौड़ श्रेणियां शामिल थीं, जिसमें कैंसर से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध प्रतिभागियों की एक बड़ी संख्या शामिल थी। एम ई आईएल के प्रबंध निदेशक पी.वी. कृष्णा रेड्डी और सुधा रेड्डी फाउंडेशन की संस्थापक सुधा रेड्डी ने इस पिंक पावर रन को हरी झंडी दिखाई।

इस मैराथन दौड़ के 10 किलोमीटर में पुरुष वर्ग में लव प्रीत ने बाजी मारी,मोहन ने फर्स्ट रनरअप और आरिश यादव ने सेकेंड रनरअप का स्थान हासिल किया।6 साल की बच्ची एन.पार्वती ने 10 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।महिला वर्ग में सीमा विजेता बनीं, जबकि संजीवनी दूसरे स्थान पर रहीं।10 किमी मैराथन के विजेताओं को ₹2,50,000, प्रथम उपविजेता को ₹1,75,000 और दूसरे उपविजेता को ₹1,00,000 का पुरस्कार दिया गया।5 किमी मैराथन में, पुरुष वर्ग में शंकर लाल ने जीत हासिल की, 

अखिल कुमार प्रथम रनर-अप और अमन कुमार दूसरे रनर-अप रहे, सभी को नकद पुरस्कार मिला। इसी प्रकार, महिला वर्ग में प्रीति विजेता, सोनिका प्रथम रनर-अप और रीनू द्वितीय रनर-अप रहीं, जिन्हें भी नकद पुरस्कार मिला। 5 किमी मैराथन के विजेताओं को ₹1,25,000, प्रथम उपविजेता को ₹1,00,000 और दूसरे उपविजेता को ₹75,000 का पुरस्कार दिया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान