द बॉडी शॉप के विटामिन सी स्किनकेयर के साथ अपनी त्‍वचा को बनाएं चमकदार

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : ब्रिटेन के ब्यूटी ब्राण्ड, द बॉडी शॉप ने विटामिन सी स्किनकेयर रेंज को दिखाने के लिए भारतीय मॉडल और अभिनेत्री डायना पेंटी के साथ साझेदारी की है। जिससे त्योहारों के मौसम के लिए महज कुछ समय में ही आपको कुदरती, दमकती त्वचा मिलती है। डायना पेंटी ने दमकती त्वचा के लिए अपना पर्सनल रूटीन साझा किया है। द बॉडी शॉप के विटामिन सी स्किनकेयर के ज़रूरी प्रोडक्ट्स का ज़िक्र है, जो हर त्योहार में आपकी त्वचा की चमक को निखारते हैं।

 अपनी स्किन केयर दिनचर्या की शुरुआत द बॉडी शॉप के विटामिन सी डेली ग्लो क्लींजिंग पॉलिश से करें। यह सौम्य एक्सफोलिएटर गंदगी, प्रदूषण और मेकअप को हटाकर आपकी त्वचा को अगले स्टेप के लिए तैयार करता है। सीरम से बढ़ाएं चमक: हर सुबह और शाम विटामिन सी ग्लो रीवीलिंग सीरम की 2-3 बूंदें अपनी त्वचा पर लगाएं। क्लीनिकली प्रमाणित यह सीरम 8 हफ्तों के इस्तेमाल के बाद त्वचा की चमक को 33% तक बढ़ा सकता है। हाइड्रेशन को लॉक करें: अपनी स्किन केयर रूटीन को विटामिन सी ग्लो बूस्टिंग इंटेंस मॉइस्चराइजर से पूरा करें। यह रिच, हाइड्रेटिंग क्रीम नमी को बनाए रखती है और त्वचा को मौसम के असर से बचाकर उसे कोमल, मुलायम और चमकदार बनाती है।

इस रेंज को खास बनाता है कैमू कैमू बेरीज से प्राप्त किया गया विटामिन सी। ये बेरीज भले ही छोटी होती हैं, लेकिन विटामिन सी से भरपूर होती हैं। साथ ही, इन प्रोडक्ट्स में बकुचिओल नाम का एक प्राकृतिक तत्व है, जो रेटिनॉल का विकल्प है। यह पिगमेंटेशन को कम करने और 24 घंटे तक हाइड्रेशन देने में मदद करता है। इस साझेदारी को लेकर अपनी खुशी जताते हुए, डायना पेंटी कहती हैं, “त्योहारों के मौसम में चमकदार त्वचा पाने के लिए द बॉडी शॉप के साथ जुड़कर बहुत अच्छा लग रहा है! विटामिन सी रेंज में कैमू कैमू और बकुचिओल जैसे प्राकृतिक तत्व हैं, जो त्वचा को सेहतमंद और चमकदार बनाते हैं, जो त्योहारों के लिए एकदम सही है।"

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान