हिन्दी,उर्दू और ढूँढ़ाड़ी भाषा के साहित्यकारों को मिला ‘चैम्बर साहित्य सम्मान‘

० आशा पटेल ० 
जयपुर। राजस्थान चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री,जयपुर द्वारा ‘चैम्बर साहित्य सम्मान-2024‘ समारोह का आयोजन राजस्थान चैम्बर भवन परिसर में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि साहित्यकार एवं कवि डॉ. हेतु भारद्वाज रहे जबकि राजस्थान उर्दू अकादमी के पूर्व चेयरमैन डॉ. हुसैन रज़ा समारोह के विशिष्ट अतिथि थे। समारोह की अध्यक्षता राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन ने की। 
इस समारोह में गोपीनाथ पारीक ‘गोपेश‘ को ढूँढाड़ी भाषा, जगदीश मोहन रावत को हिन्दी भाषा एवं श्रीमती मलका नसीम को उर्दू भाषा साहित्य के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए वर्ष 2024 के लिए चैम्बर साहित्य सम्मान स्वरूप साफा एवं माला पहनाकर, प्रशति पत्र, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं नकद राशि प्रदान कर अलंकृत किया गया। 
अपने उद्बोधन में राजस्थान चैम्बर के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन ने कहा कि राजस्थान चैम्बर उद्योग व्यापार एवं वाणिज्य के साथ ही कला, संस्कृति व साहित्य के उत्थान के लिए भी सतत् प्रयासरत है तथा पिछले अनेक वर्षों से साहित्य संवर्द्धन में उल्लेखनीय योगदान देने वाली साहित्यिक प्रतिभाओं को ‘चैम्बर साहित्य सम्मान’ से सम्मानित करता आ रहा है। साहित्य हमारी भावी पीढ़ियों के लिए हमारी संस्कृति को जानने पहचानने का प्रमुख माध्यम है। लिपिबद्ध साहित्य हमारी धरोहर को लम्बे समय तक जन जन तक पहुँचा सकता है।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. हेतु भारद्वाज एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. हुसैन रज़ा ने सभी सम्मानित साहित्यकारों को बधाई देते हुए साहित्य के प्रति अपने उदगार उपस्थित लोगों के समक्ष रखे। समारोह में तीनों भाषाओं के सम्मानित साहित्यकारों के अपने दमदार काव्यपाठ से उपस्थित काव्य रसिकों का मन मोह लिया। समारोह में जाने माने कवि और शायर लोकेश कुमार सिंह साहिल भी उपस्थित रहे। अंत में राजस्थान चैम्बर के मानद महासचिव आनन्द महरवाल ने सभी अतिथियों,सम्मानित साहित्यकारों के साथ ही समारोह में उपस्थित महानुभावों का धन्यवाद किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान