अनिशका दूबे को मिस फ्रेशर और आयुष सोनी को मिस्टर फ्रेशर चुना गया

० आशा पटेल ० 
जयपुर । आर्च कॉलेज ऑफ डिज़ाइन एंड बिज़नेस में नए स्टूडेंट्स के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का  आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की डायरेक्टर अर्चना सुराणा एवम अन्य अतिथियों ने समारोह की शोभा बढ़ाई। इस साल की फ्रेशर्स पार्टी की थीम 'बोहेमियन फैंटेसी' थी जिसमे छात्रों ने थीम के अनुसार रंग-बिरंगे, फ्लोरल और बोहेमियन अंदाज में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत निर्णायकों के परिचय के साथ हुई। इसके बाद, वरिष्ठ छात्र हर्ष अरोड़ा ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसके बाद मुस्कान अग्रवाल ने अपनी प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया। फ्रेशर्स के लिए आयोजित फैशन वॉक में प्रतिभागियों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ रैंप पर कदम रखा, जिसमें मिस्टर और मिस फ्रेशर्स के खिताब के लिए मुकाबला हुआ। छात्रों के लिए टैलेंट राउंड और प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एक आइस ब्रेकर भी रखा गया।

समारोह के दौरान, आर्च कॉलेज ऑफ डिज़ाइन एंड बिज़नेस की डायरेक्टर अर्चना सुराना ने कहा, "फ्रेशर्स पार्टी हर साल हमारे कॉलेज में एक खास अवसर होता है, जहां नए छात्रों को अपनापन महसूस होता है और वे अपने सफर की एक नई शुरुआत करते हैं। यह उनके कॉलेज जीवन की शुरुआत को खास बनाने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को दिखाने का मौका भी देता है। हमारा उद्देश्य है कि वे यहां सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि अपनी प्रतिभाओं को भी निखारें।” आखिर में, मिस्टर और मिस फ्रेशर्स के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें अनिशका दूबे को मिस फ्रेशर और आयुष सोनी को मिस्टर फ्रेशर चुना गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान