राईजिंग राजस्थान के आरसीडीएफ ने किये 500 करोड़ के एमओयू

० आशा पटेल ० 
जयपुर। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन ने राजस्थान राज्य में डेयरी सेक्टर में निवेश के लिये 500 करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू किये हैं। जयपुर में कृषि एवं सम्बद्व विभागों के राईजिंग राजस्थान प्री-समिट में अलग-अलग सहयोगियों के साथ 500 करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू के साथ-साथ मारुति सुजुकी इण्डिया, सीपा सोलर कम्पनी और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड आणंद (गुजरात) के साथ एमओयू किये जाने पर सहमति भी बनी है। 
सौर उर्जा के लिये सीपा सोलर कम्पनी और बटर कोल्ड स्टोर के लिये जयपुर डेयरी से एमओयू किये गये हैं। इस अवसर पर मुख्य सचिव सुधांश पंत, पशुपालन एवं गोपालन सचिव  समित शर्मा, एनडीडीबी के चैयरमेन मीनेश शाह, मारुति सुजुकी इण्डिया के निदेशक (प्लानिंग)  केनीचिरो टोयोफुकु (Mr. Kenichiro Toyofuku) आरसीडीएफ की प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज और जयपुर डेयरी की ओर से प्रबन्ध संचालक  मनीष फोजदार भी उपस्थित थे।

राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन की प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज ने बताया कि एनडीडीबी और मारुति सुजुकी इण्डिया के सहयोग से राज्यभर में 10 हजार से अधिक फलैक्सी बॉयोगेस संयंत्र स्थापित किये जायेंगे जिससे एक ओर जहा आर्गेनिक खाद बनाई जायेगी वहीं दूसरी ओर दुग्ध उत्पादकों को चूल्हे के लिये गैस के साथ-साथ कार्बन क्रेडिट के रुप में उनकी अतिरिक्त आय में भी बढ़ोतरी होगी। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, आणंद और आरसीडीएफ तथा राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के मध्य फ्रोजन सीमन बैंक बस्सी में सेक्स सोर्टेड सीमन के उत्पादन के लिये भी सहमति हुई है। 

श्रीमती भारद्वाज ने बताया कि मारुति सुजुकी इण्डिया के निदेशक (प्लानिंग) केनीचिरो टोयोफुकु (Mr. Kenichiro Toyofuku) और उनकी टीम ने आरसीडीएफ के बस्सी स्थित फ्रोजन सीमन बैंक और विदेशी पशु प्रजनन केन्द्र का भी भ्रमण किया।  उन्होंने बस्सी में एक बॉयो कम्प्रेस्जड गैस का अत्याधुनिक प्लान्ट और इसका आउटलेट (सीएनजी पेट्रोल पम्प) बनास डेयरी की तर्ज पर लगाने पर विचार-विमर्श किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान