पब्लिक रिलेशंस और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस में नए आयाम और अवसर पर सेमिनार

० आशा पटेल ० 
जयपुर। आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), जयपुर के डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन और पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया जयपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में पब्लिक रिलेशंस और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस में नए आयाम और अवसर विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की शुरूआत रजिस्ट्रार राखी गुप्ता ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलन कर की। सेमिनार में वक्ताओं ने पब्लिक रिलेशंस और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस के क्षेत्र में बदलते रुझानों और संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

विशिष्ट वक्ता फारूक अफरीदी ने बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरूआत पत्रकारिता से कर डीआईपीआर के माध्यम से जनसंपर्क के क्षेत्र में तमाम बड़े पदों पर कार्य किया। महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के मार्केटिंग एंड पीआर के डायरेक्टर वीरेंद्र पारीक ने अपने मार्केटिंग और पीआर के कार्यक्षेत्र के बारे में बताते हुए कहा कि राजस्थान के पहले मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री ने महिला शिक्षा को आगे बढ़ाने के विज़न के लिए ऐसी विश्वविद्यालय की कल्पना की थी। यह विश्वविद्यालय उनके विज़न को आगे बढ़ा रहा है। इनके अलावा वक्ता एआईआर जयपुर के स्टेट कॉरस्पॉन्डेंट डॉ. जितेंद्र द्विवेदी,

आरएससीडीआरसी सदस्य राम फूल गुर्जर, पीआरएसआई सदस्य आशीष बक्शी, कविता जोशी ने भी जनसंपर्क और कार्पोरेट कम्युनिकेशंस में छात्राओं के करियर पर प्रकाश डाला। सेमिनार में कार्यक्रम संयोजक रूचि गोस्वामी, बीए-जेएमसी हेड साक्षी आर्या, प्रो. अदिति पारीक, डॉ. आशा सक्सेना, प्रो, इला जोशी, प्रो. के एस शर्मा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान