विकलांग अचीवर्स के लिये कविनकेयर एबिलिटी अवार्ड्स के लिए नामांकन शुरू

० योगेश भट्ट ० 
हरिद्वार : कविनकेयर और एबिलिटी फाउंडेशन ने कविनकेयर एबि‍लिटी अवार्ड्स 2025 के 23वें एडिशन के लिये नामांकन आमंत्रित किये हैं। य‍ह पुरस्‍कार विकलांग अचीवर्स के साहस और उपलब्धियों की सराहना करते हैं। देशभर से चुने जाने वाले अचीवर्स को दिया जाने वाला यह प्रतिष्ठित पुरस्‍कार दो श्रेणियों में विकलांगों को सम्‍मानित करता है। द कविनकेयर एबिलिटी अवार्ड फॉर एमिनेंस और द कविनकेयर एबिलिटी मास्‍टरी अवार्ड्स। पिछले 22 वर्षों में इसके तहत ऐसे 95 बेहतरीन लोगों को सम्‍मान दिया गया है, 

जिन्‍होंने पारंपरिक बाधाओं को तोड़कर अपनी अटूट लगन से अपने सपने पूरे किये हैं। योग्‍य अभ्‍यर्थियों उम्मीदवारों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 8 नवंबर, 2024 है। कविनकेयर एबिलिटी अवार्ड्स विकलांग लोगों की बेजोड़ उपलब्धियों का सम्‍मान करते हैं। पुरस्‍कार पाने वाले हर व्‍यक्ति को नकद पुरस्कार, एक ट्रॉफी और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है, जो उनकी प्रेरणादायक जीत और उपलब्धियों को मान्यता देता है। 

एक व्यक्ति को केवल किसी एक श्रेणी के लिए नामांकित किया जा सकता है। कोई भी विकलांग भारतीय नागरिक जिसने अपने चुने हुए क्षेत्र में असाधारण काम किया है, आवेदन करने के लिए पात्र है। नामांकन शॉर्ट-लिस्टिंग, साक्षात्कार और स्थल भ्रमण की प्रक्रिया से गुजरते हैं और प्राप्तकर्ताओं का चयन एक समझदार ज्यूरी द्वारा किया जाता है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान