पालम विधानसभा में बाल्मिकी जयंती पर साफ सफाई की मांग

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - 17 अक्टूबर को बाल्मिकी जयंती के मद्देनजर साफ सफाई रखने के लिए पालम विधानसभा स्थित मधु विहार के सी ब्लॉक बाल्मिकी मंदिर एवम सरकारी स्कूल के इर्द गिर्द नालियों एवम सीवरों की साफ सफाई करवाने तथा सड़कों पर चूना छिड़काव करवाने के लिए फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमेन एवम मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने दिल्ली जल बोर्ड एवम दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों को लिखित निवेदन किया। बाल्मिकी जयंती पर हजारों श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आएंगे जहां साफ सफाई बहुत आवश्यक है।
फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के सचिव एवम राष्ट्रीय युवा चेतना मंच भारत के राष्ट्रीय महासचिव महेश मिश्रा ने बताया कि समय समय पर नालियों एवम सीवरों की सफाई न होने से ऐसे हालात बन जाते है कि आस पास से गुजरना भी दुभर हो जाता है और वाल्मीकि जयंती के चलते श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस न पहुंचे इसलिए दोनो विभागो को इस पर तत्काल करवाई करनी चाहिए।

सोलंकी ने कहा कि सफाई कर्मी द्वारा लगातार सफाई नहीं करने की वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है उन्होंने जल बोर्ड के अधिशाषी अभियंता तथा नजफगढ़ जोन के उपायुक्त से मांग की है कि निश्चित रूप से सफाई कर दें ताकि जयंती के अवसर पर आने वाली भीड़ को साफ सफाई का लाभ मिल सके और मंदिर के आस पास स्वस्थ एवम पवित्र वातावरण बना रहे। क्योंकि अभी नालिया जाम होने से गंदा पानी मंदिर के आस पास एवम सड़क पर एकत्रित हो रखा है इसलिए सफाई आवश्यक है। सोलंकी ने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनो विभागो के अधिकारियों ने संबधित कर्मचारियों को तुरंत आदेश पारित किए की मंदिर के आसपास रोजाना साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान