फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी

० आशा पटेल ० 
जयपुर | झालाना रोड स्थित राजस्‍थान इंटरनेशनल सेंटर में फोर्टी वुमन विंग की ओर से दो दिवसीय फोर्टी एक्‍सपो - 2024 का आगाज हुआ। इसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया। उद्घाटन समारोह में जयपुर ग्रेटर की मेयर डॉ सौम्या गुर्जर, पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील, आईसी अग्रवाल, अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्‍यक्ष पी डी गोयल, यूथ विंग अध्‍यक्ष सुनील अग्रवाल, मुख्‍य सचिव नरेश सिंघल वुमन विंग प्रेसिडेंट डॉ अलका गौड़ और महासचिव ललिता कुच्छल, उपाध्यक्ष पूजा रस्तोगी के साथ फोर्टी मुख्य विंग और वुमन विंग के पदाधिकारी मौजूद रही ।
दिया कुमारी ने एक्‍सपो में विनर्स के लिए लकी ड्रॉ निकाला और उन्हें प्राइज में चांदी का सिक्का दिया। दिया कुमारी ने सभी स्‍टॉल पर जा कर महिला उद्यमियों के उत्पादों को देखा और उनका उत्साह बढ़ाया। दिया कुमारी फोर्टी एक्सपो के आयोजन से काफी प्रभावित नजर आईं। उन्होंने आयोजकों की जमकर तारीफ की और कहा कि फोर्टी की ओर से प्रदेश की महिला उद्यमियों को प्‍लेटफॉर्म उपलब्‍ध कराना तारीफ के काबिल है। एक्‍सपो में महिला उद्यमियों और शिल्पकारों ने बहुत ही अच्‍छी क्‍वालिटी और डिजाइन के उत्पाद प्रदर्शित किए हैं।
ज्वेलरी बाई कमला पोद्दार की स्टाल पर ज्वेलरी की अनोखी डिजाइन देखने को मिली | यहाँ सनराइज के ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स भी लुभा रहे थे | गौकृति नमक स्टाल पर सभी उत्पाद गाय के गोबर से निर्मित थे | अगली बार इस एक्‍सपो में राज्य और केंद्र सरकार की ओर से बूथ लगाकर महिला उद्यमी प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी उपलब्‍ध कराई जाएगी। डॉ अलका गौड़ ने बताया कि यह एक्‍सपो राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल और महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से "फोर वुमन- बाई वुमन " थीम पर आयोजित की जा रही है। पहले दिन ही यहां दिवाली पर त्‍योहारी खरीद के लिए खरीदारों की भीड़ उमडी। 
बीटूबी और बीटूसी दोनों फॉर्मेट में आयोजित होने वाले इस एक्‍सपो में पूरे प्रदेश की महिला उद्यमियों ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए हैं । महिला हस्तशिल्पियों के लिए विशेष एग्जीबिशन एरिया बनाया गया है। पहले दिन ही खरीददारों की ओर से मिले प्रोत्साहन से आयोजकों का काफी उत्साह बढ़ा है। फोर्टी वुमन विंग जनरल सेक्रेटरी ललिता कुच्छल ने बताया कि राज्य सरकार की " वन डिस्ट्रिक्ट - वन प्रोडक्ट " स्‍कीम के तहत प्रदेश के सभी 50 जिलों की पहचान वाले उत्‍पादों को भी यहां प्रदर्शित किया गया है । 
जयपुर में महिला उद्यमियों की ओर से महिला उद्यमियों के लिए इस स्तर की यह पहली एक्‍सपो है। यहां आने वाले विजिटर प्रत्येक घंटे में लकी ड्रॉ से चांदी का सिक्का जीत सकते हैं। पहले दिन ही दोपहर तक 10- से 12 चांदी के सिक्‍के विजिटर्स को दिए गए। इसके बाद विजिटर्स को बम्पर ड्रा में स्‍कूटी जीतने का भी अवसर मिलेगा । यहां महिला उद्यमियों ने ज्वैलरी, गारमेंट, साड़ी, फर्नीचर के साथ घरेलू साज सज्जा और जरूरत के उत्पाद प्रदर्शित किए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान