कांग्रेस पार्टी द्वारा 26 नवम्बर से 26 जनवरी,2025 तक संविधान रक्षक अभियान चलाया जाएगा

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमेशा संविधान के निहित मूल्य के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है, पिछले एक दशक से संविधान की नींव को कमजोर करने हेतु व्यवस्थित प्रयास भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किये जा रहे हैं, इस प्रवृत्ति का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा 26 नवम्बर, 2024 से 26 जनवरी, 2025 तक संविधान की रक्षा और इसके सिद्धांतों के प्रति पार्टी के समर्पण हेतु 60 दिवसीय संविधान रक्षक अभियान चलाया जाएगा।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार सभी जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा संविधान रक्षक अभियान के तहत पॉंच प्रमुख विषयों पर दस दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। 1. संविधान और समानता की लड़ाई, 2. आरक्षण की रक्षा संविधान की गारंटी, 3. भेदभाव का उन्मूलन-संविधान का मुख्य विषय, 4. गरीबों के संविधान के विरुद्ध पूंजीवादी सरकार तथा 5. लोकतंत्र और संविधान द्वारा गारंटीकृत स्वतंत्रता को बचाओ, अभियान के मुख्य बिंदु होंगे। 

उन्होंने बताया कि इन विषयों और मुख्य बिंदुओं को जनता के मध्य प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए सभी जिला कांग्रेस कमेटियां अपने-अपने जिलों में रैलियां, घर-घर संपर्क, परिचर्चाओं के माध्यम से अभियान के रूप में प्रमुख कांग्रेसजन तथा संगठन के पदाधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच जाकर वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा उत्पन्न परिस्थितियों को उजागर करेंगी। यह 60 दिवसीय संविधान रक्षक अभियान दिनांक 26 नवम्बर, 2024 से दिनांक 26 जनवरी, 2025 तक सभी जिला कांग्रेस कमेटियों चलाया जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान