स्टार्टअप महाफेस्ट : इनोफेस्ट इंडिया में जुटेंगी स्टार्टअप फाउंडर व देश-दुनिया की हस्तियां

० आशा पटेल ० 
जयपुर । इंटरनेशनल महाफेस्ट 'इनोफेस्ट इंडिया- 2024' का उद्घाटन 7 नवंबर को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में करेंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ उपस्थित रहेंगे। पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और फेडरेशन ऑफ यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स एंड इंडस्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस फेस्ट में 50 से अधिक वीसी व एंजिल इंवेस्टर 500 करोड़ से अधिक का इन्वेस्टमेंट अनाउंस करेंगे।

 इस फेस्ट में देश-दुनिया के स्टार्ट अप फाउंडर, इंडस्ट्रियलिस्ट, बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि, इंवेस्टर्स, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इन्कयूबेशन सेंटर्स, आईटी, सरकारी उपक्रम, बैंक समेत विभिन्न फील्ड की हस्तियां शिरकत करेंगी।पोद्दार ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आनंद पोद्दार ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्टार्टअप्स को बढ़ावा देना और प्रदेश में रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि आगामी " राईजिंग राजस्थान इंवेस्ट समिट " के प्रमोशन में ये आयोजन एक महती भूमिका निभाएगा। वहीं ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी सरगम पोद्दार ने बताया कि आयोजन के तीनों ही दिन देश के विभिन्न हिस्सों से नामचीन हस्तियां हिस्सा लेंगी। 

इस दौरान पहले दिन एमएसएमई बिजनेस फोरम इंडिया के निदेशक रवि नंदन सिन्हा, फादर ऑफ इंडियन सोलर एनर्जी दीपक गादिया, एमएसएमई ब्रांडिंग एक्सपर्ट हिमाद्री सिन्हा, प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार दीपक वोहरा जैसी हस्तियां रूबरू होंगी। कार्यक्रम में शार्ट टैंकर स्टार्टअप्स गोल्डन फैदर, ग्लेडफुल नीमा एआइ, लाईफ केयर फार्मेसी इंडीगिफ्ट भी पार्टिसिपेट करेंगे। कल्चरल एक्टिविटी - इस इवेंट के अंतिम दिन 9 नवंबर को कल्चरल एक्टिविटी होगी, जिसमें डीजे नाइट का भी आयोजन होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान