जल्द ही लागू होगा पत्रकार सुरक्षा क़ानून - जवाहर सिंह बेदम

० आशा पटेल ० 
जयपुर, राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राष्ट्रीय प्रेस दिवस* के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इंडियन फेडरेशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूज़पेपर्स (IFSMN) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि जवाहर सिंह बेदम ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गहन चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा जल्द ही एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ सरकार की बैठक होगी जिसमे पत्रकार सुरक्षा क़ानून को अमल में लाने पर सहमति हो सकती है।
कार्यक्रम के की नोट स्पीकर और भारतीय जनता पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के सहसंयोजक मनोज शर्मा ने छोटे और मझोले समाचार पत्रों को विज्ञापन जारी करने में भेदभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए नई विज्ञापन नीति बनाने का सुझाव दिया. इस मौक़े पर मंच पर IFSMN की कार्यकारी अध्यक्ष मंजू सुराना, पिंक सिटी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अभय जोशी, दैनिक भोर के संपादक बलविंदर बल, ग्रेटर जयपुर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, और पूर्व अतिरिक्त निदेशक अरुण जोशी उपस्थित थे।

 इस अवसर पर तेलंगाना से सी एच रामाकृष्णा, वाई श्री निवास, जी श्री निवास; उत्तराखंड से जीत मणि पैन्यूली; कर्नाटक से देश पांडेय; और महाराष्ट्र से बालासाहब अंबेकर सहित कई व्यक्ति उपस्थित रहे। संस्था की संस्थापक पुष्पा पाण्डेय और फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के प्रखर पत्रकार जगदीश चन्द्रा ने विदेश में होने के बावजूद, ऑनलाइन जुड़कर कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस अवसर पर दैनिक भास्कर के मैनेजिंग एडिटर जगदीश शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों को सम्मानित किया। सम्मानित पत्रकारों में NDTV की हर्षा कुमारी, पंजाब केसरी के संपादक रघु आदित्य, हिंदुस्तान टाइम्स के सचिन सेनी, और जलते दीप के दीपक मेहता फर्स्ट इंडिया चैनल क़े जिनेंद्र सहित कई वरिष्ठ पत्रकार शामिल थे। यह आयोजन मीडिया के समक्ष वर्तमान चुनौतियों और उनके समाधान पर विचार-विमर्श करने का एक महत्वपूर्ण मंच बना।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान