जयपुर जवाहरात व्यवसाय में “SPARKLES” का हुआ शुभारंभ

० आशा पटेल ० 
जयपुर। जयपुर में सीता पुरा स्थित II GJ परिसर में “SPARKLES” के नाम से एक ट्रेनिंग प्रोग्राम, IIGJ सीतापुरा में प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का एम ओ यू ज्वैलर्स असोसिएशन के दीपावली स्नेह मिलन के दौरान किया गया था। और अब उस ट्रेनिंग कैंप का शुभारंभ किया गया है। जवाहरात व्यापार में कारीगरों की कमी को पूरा करने के लिए नए कारीगरों को ट्रेनिंग देना और ट्रेनिंग के बाद उन्हें रोज़गार दे कर आत्मनिर्भर बनाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इस प्रोग्राम में ज्वैलर्स असोसिएशन जयपुर, IIGJ, JJS (जयपुर ज्वैलरी शो) व सीतापुरा जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री एसोसिएशन जयपुर मिलकर संगठित रूप से काम करेगी ।
इस प्रोग्राम की सबसे बड़ी बात है कि जवाहरात व्यापार की चारों प्रॉमिनेंट एसोसिएशंस हाथ से हाथ मिला कर एक साथ आगे आयी है जो भविष्य में हमारे जयपुर के जवाहरात उद्योग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यहां उल्लेखनीय है इस उदघाटन समारोह के अवसर पर चारों प्रॉमिनेंट संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे जो ग्रुप फोटो में दिखाई भी दे रहे हैं। इसका पहला बैच 25 प्रशिक्षुओं (महिलाएँ व पुरुष) के साथ आरंभ किया गया है, जिनको जैम स्टोन कटिंग (रफ से लेकर पॉलिशिंग तक) की प्रारंभिक ट्रेनिंग देकर करीब दो महीनो में तैयार किया जायेगा और ट्रेनिंग के बाद उनको योग्यतानुसार रोज़गार के अवसर भी दिये जाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान