भारत तिब्बत मैत्री संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की समन्वयक ताशी दीकी से मुलाकात

० आशा पटेल ० 
रीवा । भारत तिब्बत मैत्री संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय खरे ने दिल्ली प्रवास के दौरान भारत तिब्बत समन्वय कें समन्वयक ताशी दीकी एवं उनके सहयोगियों नवांग छोडेंन, संसदीय समन्वयक फुंसोक ग्यासो, लेखपाल मिग्मार चमचों , जयोन्ती एवं आमिर प्रधान से मुलाकात की । उनके साथ शेषमणि शुक्ला रीवा भी थे। तिब्बती परंपरा अनुसार उनका स्वागत सम्मान किया गया तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा  का चित्र खरे को भेंट किया गया। 
भारत तिब्बत मैत्री संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष खरे ने मध्य पश्चिम क्षेत्र के राज्यों मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात महाराष्ट्र गोवा और छत्तीसगढ़ की संगठनात्मक गतिविधियों के बारे में समन्वयक ताशी दीकी से चर्चा की। खरे ने समन्वयक ताशी दीकी को सुझाव दिया कि जिस तरह भारत का राष्ट्रीय ध्वज खादी का है इसी तरह से तिब्बत का राष्ट्रीय ध्वज भी खादी से बनाया जाए। खादी सिर्फ स्वदेशी आंदोलन ही नहीं ,

 आजादी के आंदोलन का भी मंत्र है।  खरे ने बताया कि भारत तिब्बत समन्वय केंद्र में उन्होंने काफी अपनापन महसूस किया जिसके लिए समन्वयक ताशी दीकी और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया । उन्होंने समन्वयक ताशी दीकी को भारत तिब्बत मैत्री संघ के रीवा कार्यक्रम के संबंध में आमंत्रित किया है जिसे उनके द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान