सर्दी के बढ़ते ही खादी प्रदर्शनी में खरीददारों की उमड़ी भीड़

० आशा पटेल ० 
जयपुर | जयपुर के बजाज नगर में राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ की ओर से खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है । सर्दी बढ़ते ही खादी के उत्पादों को खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है | राजस्थान खादी संस्था संघ के मंत्री एवं खादी प्रदर्शनी के संयोजक अनिल शर्मा ने बताया कि यह प्रदर्शनी 13 जनवरी 2025 तक चलेगी। शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में कुल 200 स्टाल लगाई गई हैं, जिनमें से 120 स्टॉल खादी व 80 स्टॉल ग्रामोद्योग उत्पाद की हैं। 
इस प्रदर्शिनी में प्रांतीय उत्पादित खादी वस्त्रों पर ग्राहकों को 50 प्रतिशत की छूट और अन्य प्रदेशों में उत्पादित खादी वस्त्रों पर 25 प्रतिशत की छूट मिल रही है | यहाँ आपको बीकानेर,जेसलमेर, आदि की बड़ी संस्थाओं में निर्मित असली ऊनी वस्त्र, सिल्क साड़ी , शोल, जाकिट, कोट मिलेंगे | भरतपुर ,बयाना , बस्सी ,दोसा,चोमू ,जयपुर ,गोविन्दगढ़ आदि की संस्थाओं में निर्मित खादी सूती ,ऊनी, खादी पोलिस्टर ,रजाई , अबरा, तकिये ,शोल , खेस ,शतरंजी ,जाजम ,कम्बल,आदि वस्तुएं उपलब्ध हैं |
इस खादी प्रदर्शिनी में ग्रार्मोध्योग की स्टाल भी खरीददारों को लुभा रही हैं  |यहाँ सर्दी में आने वाले ग्राहक तिलकुटा, गजक को ,खूब पसंद कर रहे है| देव तेल घाणी,चौधरी तेल घाणी , पर नारियल,तिल्ली का तेल की काफी बिक्री हो रही है | राजस्थान के कोने कोने से आये ग्रार्मोध्योग उत्पाद हींग ,नमकीन ,पापड़ ,आचार, मुरब्बा मंगोड़ी की स्टाल पर भी भीड़ लगी रहती है |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान