मानसरोवर के वीटी रोड पर हुआ तनिष्क के शोरूम का उद्घाटन

० आशा पटेल ० 
जयपुर। जयपुर मानसरोवर के वीटी रोड पर तनिष्क के शोरूम का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में मुनीश चावला (मेगास्टोर चैनल हेड), चंदन पारीक (आरबीएम) मिस अनु (एबीएम), स्थानीय लोगों और ग्राहकों ने भाग लिया। यह शोरूम आधुनिक डिजाइन और पारंपरिक भारतीय आभूषणों की अनूठी श्रृंखला के साथ ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। यह शोरूम 7500 वर्ग फुट क्षेत्रफल में स्थापित है। इस शोरूम में तनिष्क की सभी स्वर्ण, चांदी और डायमंड ज्वेलरी विभिन्न डिजाइनों में उपलब्ध है। जयपुर में तनिष्क का यह चौथा फ्रेंचाइजी स्टोर है। इस मौके पर तनिष्क में 20 वर्षों से सेवाएं दे रहे
तनिष्क के मेगास्टोर चैनल हेड मुनीष चांवला ने बताया कि देश में ज्वेलरी उद्योग का आकार 5 लाख करोड़ रुपए सालाना का है। टाइटन इडस्ट्रीज के तनिष्क ब्रांड ने ज्वेलरी उद्योग में विशेष स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि जीएसटी पेड और हॉलमार्क ज्वेलरी खरीदने के लिए तनिष्क लोगों का सबसे पसंदीदा ज्वेलरी ब्रांड है। उन्होंने बताया कि कंपनी जल्द ही डायमंड की गुणवत्ता को परखने के लिए डीबियर्स की मदद से तीन मशीनें स्थापित कर रही है।
इससे ग्राहकों को तनिष्क शोरूम पर ही डायमंड की गुणवत्ता जांचने में आसानी होगी। चांवला ने बताया कि कंपनी के लिए राजस्थान प्रमुख बाजार है और यहां कंपनी के 14 शोरूम हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी शादी के सीजन को देखते हुए तनिष्क शोरूम पर विशेष डिजाइन की ज्वेलरी उपलब्ध करवा रही है। इसके साथ ही कंपनी युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए विशेष ज्वेलरी उपलब्ध करवा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान