सोशलिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरेगी

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली , सोशलिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया
 की एक बैठक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पांडेय , श्याम गंभीर के संयोजकत्व में हुई , इस बैठक को सोशलिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली प्रदेश के समन्वयक अभय सिन्हा ने बैठक को बताया कि पूरे दिल्ली और एन सी आर क्षेत्र में लोकनायक जयप्रकाश , आचार्य नरेंद्र देव , डॉ राम मनोहर लोहिया द्वारा स्थापित सोशलिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया का पुनर्गठन किया जा रहा है और आगामी दिल्ली के चुनाव में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाने की योजना बनाई गई हैं।  
आज देश में जो वातावरण है और सारे राजनीतिक दल अपने अपने खांचे में बंटे हुए हैं और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं और जमीनी स्तर पर जनता का कोई काम नहीं होता है। अमीरी और गरीबी की खाई बढ़ती जा रही है, ऐसे समय में वक्त का तकाजा है कि आज जेपी ,लोहिया, नरेंद्रदेव , अरुणा आसफ अली , यूसुफ मेहर अली , अच्युत पटवर्धन , कमला देवी चटोपाध्याय जैसे अन्य नेताओं के विरासत की पार्टी सोशलिस्ट पार्टी इंडिया को बड़े पैमाने पर आगाज किया जाए। इसके लिए दिल्ली के हर कॉर्नर पर मीटिंग आयोजित की जाएगी।

 इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पांडेय ने बताया कि यह पार्टी भारत के 13 राज्यों में बनी हुई है और बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। आज देश की हालात पर चिंतनशील लोग और आम आदमी त्रस्त है और व्यवस्था परिवर्तन की उम्मीद लगाए बैठा है। ऐसे समय में यह लोगों का दायित्व बनता है कि लोग अपने घरों से बाहर निकल कर जनता की आवाज को अपना स्वर दें। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ महासचिव श्याम गंभीर ने पार्टी की बुनियादी विचारों को रखा और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तहसीन अहमद जो पार्टी की मजबूती के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। 

इस मौके पर पत्रकार सुधांशु रंजन , पर्यावरणविद प्रशांत सिन्हा , प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना डॉ प्रभा दूबे , हिंद मजदूर सभा के सूर्य देव त्यागी , समाजिक कार्यकर्ता एवं जेपी आंदोलन के अगुआ रहे डॉ राकेश रफीक , एडवोकेट अंबुज कुमार नीरज , अधिवक्ता अरुण सिंह , जेपी अध्ययन केंद्र के संगठन सचिव  अरुण कुमार सिंह , नवनीत कुमार , श्रीमती पल्लवी , पर्यावरणविद नीतू सिंह , एडवोकेट विजय लक्ष्मी , मुंगेर मैग्नेट के अशोक कुमार सिन्हा , फरीदाबाद से रजनी श्रीवास्तव , 

मानव समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष हीरा लाल प्रधान , डायस के सचिव भूपेंद्र त्यागी , लेखक बाल कृष्ण ठाकुर , समाजसेवी हृदयेश कुलश्रेष्ठ , समाजिक कार्यकर्ता  मनोज श्रीवास्तव , अभय कुमार श्रीवास्तव , सतेन्द्र सिंह , मोहम्मद शबीब , श्रीमती राजकुमारी , पत्रकार  राजकुमार ,  अरविंद चंदन, मनीष कुमार , योगेश भट्ट के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद होकर अपनी सहमति जताई। कुल मिलाकर पहली बैठक बहुत ही सराहनीय और शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया और पुनः इस तरह एक भव्य स्तर पर सम्मेलन आहुत की जाएगी और लोकशक्ति को जागृत किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान