पूर्वांचलियों के सम्मान में, संजय सिंह मैदान में - अरविन्द केजरीवाल

० आनंद चौधरी ० 
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में बसे पूर्वांचल समाज के लोगों को बांग्लादेशियों से तुलना की है। बीजेपी के लोग दिल्ली की मतदाता सूची से पूर्वांचल समाज के नाम कटवाने के लिए फॉर्म भरवा रहे हैं। उन्होंने इसे पूर्वांचल समाज के खिलाफ एक बड़ी साजिश करार देते हुए ऐलान किया है कि इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी दिल्ली में "पूर्वांचलियों के सम्मान में संजय सिंह मैदान में" अभियान चलाएगी। अभियान के दौरान पूर्वांचल समाज के लोगों को जेपी नड्डा का संसद में दिया गया भाषण दिखाया जाएगा। इसके अलावा संजय सिंह पूर्वांचलियों की बस्ती में रात्रि प्रवास भी करेंगे।

पार्टी मुख्यालय में अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में 30-40 साल से बसे लोग, जो यूपी और बिहार से आए हैं, उन्हें 'रोहिंग्या' और 'बांग्लादेशी' कैसे कहा जा सकता है.? उन्होंने कहा कि पूर्वांचल समाज को जानबूझ कर निशाना बनाया जा रहा है, ताकि उनके वोटों को काटा जा सके। आगे कहा कि दिल्ली का अधिकांश पूर्वांचल समाज आम आदमी पार्टी का समर्थक है। और बीजेपी पूर्वांचल समाज के लोगों को नागरिकता और सरकारी सुविधाओं से वंचित करने की साजिश कर रही है। इस संदर्भ में उन्होंने शाहदरा क्षेत्र के 11,000 वोटरों की लिस्ट का हवाला दिया। और कई नागरिकों का नाम बताते हुए उन्होंने पूछा कि ये रोहिंग्या कैसे हो सकते हैं.?

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जब बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्वांचल समाज के लोगों का अपमान किया, तब वह सदन में मौजूद थे। आम आदमी पार्टी आगामी चुनावों में इस अपमान का बदला लेगी और पूर्वांचल समाज के लोगों को जागरूक करेगी। पार्टी ने हमेशा यूपी और बिहार से आए लोगों को सम्मान दिया है और उनकी भलाई के लिए काम किया है।

संवाददाता सम्मेलन में मंच पर मौजूद अवध ओझा ने बताया कि 1995 में, मैं दिल्ली आया तो संगम विहार की कॉलोनी में रहा। मेरे पिता क्लर्क थे और हमारे पास इतना पैसा नहीं था कि अच्छे इलाके में रह सके। आज इन बस्तियों का बहुत अच्छा हाल है, लेकिन भाजपा अध्यक्ष ने पूर्वांचलियों को रोहिंग्या बताया जिसके पीछे उनका मकसद साफ दिखाई देता है। इससे स्पष्ट हो गया है कि विकास की धारा सिर्फ आम आदमी पार्टी के द्वारा बह रही है। और आगे भी बहती रहेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान