जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शिनी में सभी योजना की मिली जानकारी

० आशा पटेल ० 
जयपुर। राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जवाहर कला केंद्र में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी 'एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष' का समापन हुआ। इस प्रदर्शनी में युवाओं का विशेष उत्साह देखने को मिला। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी में संचालित की गई chillax प्रश्नोत्तरी में आमजन विशेषकर युवाओं ने सक्रिय प्रतिभागी कर प्रदेश के सामान्य ज्ञान का अर्जन किया।
प्रदर्शनी में पुलिस अधीक्षक राजेश कांवट ने राजस्थान पुलिस द्वारा साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए किए जा रहे नवाचारों पर प्रकाश डाला। पुलिस निरीक्षक गजेंद्र शर्मा ने मनोरंजक प्रश्नोत्तरी के माध्यम से साइबर क्राइम के संबंध में आमजन के साथ उपयोगी जानकारी साझा की। इसी प्रकार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की स्टॉल पर विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्ध साहित्य के माध्यम से भी स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों ने राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं के बारे मे जानकारी प्राप्त की।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा मोहित ने प्रदर्शनी को एक सफल आयोजन बताते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी राज्य सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों को जानने का बहुत ही कारगर माध्यम साबित हुई है। यहां पर सभी विभागों की स्टॉल पर वितरित हो रहा साहित्य एवं chillax प्रश्नोत्तरी द्वारा हम प्रदेश से संबंधित अपने सामान्य ज्ञान का आकलन कर पाए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान