प्राकृतिक नील दिवस पर ‘नीलोद्भव’ में बच्चों को दिया नील प्रशिक्षण

० आशा पटेल ० 
रातलिया, | गहन अंधकार के बाद जब भोर ने नीली चादर बिछाई, रातलिया की धरती पर इतिहास ने फिर से सजीव होकर सांस्कृतिक गौरव का आह्वान किया। प्राकृतिक नील दिवस पर आयोजित ‘नीलोद्भव’ का यह उत्सव न केवल एक पर्व था, बल्कि हमारी सांस्कृतिक जड़ों और पर्यावरण संरक्षण की भावना का अभिनंदन भी था । Craft Council of Weavers and Artisans (CCWA), Natural Indigo Research Institute, Collectivita, सार्थक मानव कुष्ठ आश्रम, शिल्पी हैंडीक्राफ्ट्स, और रातलिया पंचायत के संयुक्त प्रयासों से यह योजन संपन्न हुआ। देशभर से आए आगंतुकों ने नील की दिव्यता का साक्षात्कार करते हुए स्थायी भविष्य के लिए संकल्प लिया।
बृज वल्लभ उदयवाल ने बताया कि नील दिवस के छठे संस्करण की कुछ खास विशेष उपलब्धियां भी रहीं |विकास शर्मा ने सांगानेर की जगन्नाथपुरा पंचायत को 'नील पंचायत' बनाने की अपील की। निर्मल सैन ने नील किसानों के लिए एकीकृत ऑनलाइन मंच के निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि यह अभिनव आयोजन न केवल नील के संरक्षण और पुनर्जीवन का संदेश लेकर आया, बल्कि पर्यावरणीय स्थिरता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक भी बना।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान