भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 17 से 22 जनवरी दिल्ली में

० आशा पटेल ० 
जयपुर, 17 से 22 जनवरी तक दिल्ली में आयोजित होने जा रहे मोबिलिटी इवेंट की थीम है " बियोंड बाउंड्रीज : मिलकर बनाएंगे भविष्य की ऑटोमोटिव वैल्यू चेन"। इस एक्सपो का उद्देश्य भारत की इंजीनियरिंग क्षमताओं और टिकाऊ मोबिलिटी समाधानों में उसकी प्रतिबद्धता को दुनिया के सामने पेश करना है। यह आयोजन भारत को एक ग्लोबल मोबिलिटी हब के रूप में स्थापित करने और ऑटोमोटिव और मोबिलिटी वैल्यू चेन के साथ अत्याधुनिक तकनीकों की उपलब्धियों का जश्न मनाने का प्रयास है। 7Cs मोबिलिटी विज़न से प्रेरित यह एक्सपो, भारत के बढ़ते प्रभाव और उसकी विश्व स्तरीय तकनीकी प्रगति को दर्शाएगा।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने बताया कि भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 यह दिखाने का बेहतरीन मौका है कि भारत मोबिलिटी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और नए आविष्कार कर रहा है। यह आयोजन ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसी सरकारी पहलों के तहत भारत को एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने पर जोर देता है। यह न केवल घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए भी अत्याधुनिक तकनीकों के निर्माण को बढ़ावा देगा।

यह आयोजन 17 से 22 जनवरी तक दिल्ली एनसीआर के तीन प्रमुख स्थानों नई दिल्ली के भारत मंडपम, द्वारका में यशोभूमि, और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट इस आयोजन की मेजबानी करेंगे। उन्होंने कहा कि 200,000 वर्ग मीटर में फैला यह एक्सपो अपने भव्य आयोजन के लिए जाना जाएगा, जहां 9 अलग-अलग शो के साथ 500,000 से अधिक आगंतुकों का स्वागत किया जाएगा। इस बार एक्सपो को खासतौर पर अंतरराष्ट्रीय महत्व दिया गया है। उम्मीद है कि 5,000 से अधिक वैश्विक खरीदार इसमें भाग लेंगे, जो पहले संस्करण के मुकाबले 10 गुना ज्यादा है।

 मेनन ने बताया कि बेटरी शो, कंस्ट्रक्शन उपकरण एक्सपो, स्टील पैवेलियन, टायर शो, और साइकिल शो जैसे आकर्षण नए मॉडलों और उनके साथ जुड़े इनोवेशन को प्रदर्शित करेंगे। इस इवेंट में ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर, हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी, और अन्य वैकल्पिक ईंधनों पर भी चर्चा की जाएगी। ऑटोमोटिव और मोबिलिटी के हर पहलू को कवर करने वाला यह आयोजन उद्योग के भविष्य की एक व्यापक तस्वीर पेश करेगा। प्रदर्शनी के अलावा, 20 से अधिक वैश्विक सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा, जहां दुनिया भर के विशेषज्ञ मोबिलिटी वैल्यू चेन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे।

उन्होंने बताया कि यह इवेंट एक ग्लोबल शोकेस है, जिसमें 34 से अधिक प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियां अपने नए मॉडल और इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करेंगी। इसके साथ ही, इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड, सीएनजी और बायोफ्यूल से चलने वाले वाहनों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। एथर एनर्जी, ओला इलेक्ट्रिक, वायवे मोबिलिटी, ईका मोबिलिटी और वियतनाम की विनफास्ट जैसी कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों की क्रांति को और आगे ले जाएंगी। यहां 13 से अधिक ग्लोबल बाजारों के 800 से ज्यादा ऑटो कंपोनेंट निर्माता और 1,000 से अधिक ब्रांड अपने नवीनतम उत्पादों, प्रौद्योगिकियों और सेवाओं का प्रदर्शन करेंगे। 

इनमें ओईएम और आफ्टरमार्केट सॉल्यूशंस पर खास ध्यान दिया जाएगा। जर्मनी, यूके, दक्षिण कोरिया और जापान जैसे देशों के विशेष कंट्री पवेलियन इस इवेंट को और भी खास बनाएंगे। साथ ही, यूएसए, स्पेन, यूएई, चीन, रूस, इटली, तुर्की, सिंगापुर और बेल्जियम जैसे देशों की भागीदारी इसे मोबिलिटी क्षेत्र में नवाचार और सहयोग के लिए एक वैश्विक मंच में बदल देगी।

 मेनन ने बताया कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आयोजित एक पहल है। इसका समन्वय इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल इंडिया (ईईपीसी इंडिया) द्वारा किया जा रहा है। इसमें 11 से अधिक शीर्ष उद्योग संघों जैसे एसआईएएम, एसीएमए, आईसीईएमए, एटीएमए,आईईएसए, नैसकॉम, आईएसए, एमआरएआई, आईटीपीओ, यशोभूमि, आईईएमएल, आईबीईएफ,सीआईआई, इन्वेस्ट इंडिया के साथ-साथ नॉलेज पार्टनर के रूप में पीडब्ल्यूसी इंडिया का संयुक्त सहयोग है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान