स्वास्थ्य कल्याण कैंपस में मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस

० आशा पटेल ० 
जयपुर I स्वास्थ्य कल्याण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। करीब 1150 विद्यार्थी एवं शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों की उपस्थित में मुख्य अतिथि गोपाल शर्मा विधायक सिविल लाइंस, जयपुर, विशिष्ठ अतिथि डॉ. एस. एस. यादव (चेयरपर्सन, राजस्थान स्टेट एलाइड एडं हैल्थकेयर काउंसिंल) ने ध्वजारोहण किया। समारोह की अध्यक्षता एम्स जोधपुर के अध्यक्ष, राजस्थान हॉस्पिटल एवं स्वास्थ्य कल्याण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स के चेयरमेंन डॉ. एस एस अग्रवाल ने की। इस अवसर पर डॉ. सर्वेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष, राजस्थान हॉस्पिटल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, स्वास्थ्य कल्याण ग्रुप, श्रीमती सी.ए. श्रद्धा अग्रवाल सीईओ, स्वास्थ्य कल्याण ग्रुप ने अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक गोपाल शर्मा ने संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा और ड्राफ्टिंग कमेटी के चेयरमेंन डॉ. भीमराव अम्बेडकर की टीम द्वारा बनाए संविधान के अनेक पहलुओं पर चर्चा करते हुए वर्तमान नीतियों से भारत के पुनः विश्वगुरू के दर्जे की ओर बढ़ते भविष्य की चर्चा की। समारोह के अध्यक्ष डॉ. एस.एस. अग्रवाल ने अपने संबोधन में राष्ट्र निर्माण में कर्तव्यनिष्ठ युवाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए अपने फील्ड में 100 प्रतिशत देने का आह्वान किया। डॉ. योगेश्वरी गुप्ता (प्राचार्या, स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेन्टर) ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह के अन्त में डॉ. अरुण चौगले ने अतिथियों के स्वास्थ्य कल्याण परिसर में पधारने पर धन्यवाद दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान