82 विद्यार्थियों को एक ही विषय में विश्व में सबसे अधिक अंक प्राप्त करके ‘टॉप इन द वर्ल्ड’ अवार्ड जीतने के लिए सम्मानित

० नूरुद्दीन अंसारी ० 
 
मुंबई : कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस एंड एसेसमेंट (कैंब्रिज) में इंटरनेशनल एजुकेशन ग्रुप ने भारत में आउटस्टैंडिंग कैंब्रिज लर्नर अवार्ड्स के विजेताओं की घोषणा कर दी है। इन अवार्ड्स द्वारा भारत में माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों को नवंबर, 2023 और मार्च एवं जून 2024 की कैंब्रिज परीक्षाओं में उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया है।
कैंब्रिज आईजीसीएसई और इंटरनेशनल एएस एंड ए लेवल की परीक्षाओं में विभिन्न विषयों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भारत के 228 विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया है। मुंबई में आयोजित इस समारोह में 82 विद्यार्थियों को एक ही विषय में विश्व में सबसे अधिक अंक प्राप्त करके ‘टॉप इन द वर्ल्ड’ अवार्ड जीतने के लिए सम्मानित किया गया तथा भारत में एक ही विषय में सबसे अधिक अंक पाने के लिए 110 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। ये अवार्ड प्रदर्शित करते हैं कि भारत में विद्यार्थी मैथमैटिक्स और उसके बाद इंग्लिश में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत से ‘टॉप इन द वर्ल्ड’ अवार्ड श्रेणी में सम्मानित होने वाले 88 प्रतिशत विद्यार्थी मैथमैटिक्स और इंग्लिश विषयों से हैं, जिनमें 80 प्रतिशत विद्यार्थी मैथमैटिक्स के हैं।

आऊटस्टैंडिंग कैंब्रिज लर्नर अवार्ड्स प्रोग्राम उन विद्यार्थियों की सफलता को सम्मानित करता है, जो दुनिया के 40 से अधिक देशों में कैंब्रिज इंटरनेशनल एजुकेशन द्वारा आयोजित परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। कैंब्रिज द्वारा प्रदान की जाने वाली शिक्षा विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी और उसके बाद जीवन में सफलता प्राप्त करने का कौशल प्रदान करती है। दुनिया में सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षा के संस्थान कैंब्रिज की पढ़ाई को मान्यता देते हैं और कैंब्रिज के विद्यार्थियों की क्रिटिकल थिंकिंग की स्किल, स्वतंत्र रिसर्च की क्षमताओं और विषय की गहरी नॉलेज को महत्व देते हैं।

विनय शर्मा, सीनियर वीपी, कैंब्रिज इंटरनेशनल एजुकेशन, साउथ एशिया ने कहा, ‘‘हम उल्लेखनीय सफलता हासिल करने वाले अपने विद्यार्थियों को बधाई देते हैं। हमारा पूरा ध्यान कैंब्रिज के विद्यार्थियों पर केंद्रित होता है। कैंब्रिज शिक्षा का हर तत्व, पाठ्यक्रम, टीचिंग एवं लर्निंग, संसाधन और आकलन को सतर्कता से डिज़ाईन किया गया है ताकि लर्नर अपनी पूरी क्षमता का विकास कर जीवन में सफल हो सकें। हम अपने विद्यार्थियों को सहयोग करने के लिए पैरेंट्स और एजुकेटर्स को धन्यवाद देते हैं।’’

इन अवार्ड्स द्वारा उन विद्यार्थियों की उपलब्धियों को भी सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने उन विषयों में बेहतरीन प्रदर्शन करके ‘हाई अचीवमेंट’ हासिल किया है, जो भारत में कम विद्यार्थियों द्वारा लिए जाते हैं। साथ ही जिन विद्यार्थियों ने कई विषयों में सबसे ज्यादा संचयी अंक हासिल किए हैं, उन्हें भी ये अवार्ड दिए जाते हैं। विजेता विद्यार्थियों ने पूरी दुनिया में कैंब्रिज परीक्षाओं में बैठने वाले हजारों विद्यार्थियों से बेहतर प्रदर्शन किया। कैंब्रिज को अंतर्राष्ट्रीय परीक्षाएं कराने का 160 सालों से ज्यादा समय का अनुभव है। यह हर साल लगभग दस लाख विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान