गोलछा प्वॉइंट पर इन्द्रिया का फिक्की फ्लो अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार ने किया उद्घाटन
जयपुर | आदित्य बिरला ग्रुप ने ज्वैलरी ब्रांड इंद्रिया के लिए ज्वेलरी के गढ़ जयपुर शहर के बीचों बीच पांचबत्ती स्थित गोलछा प्वाइंट जहाँ कम्पनी ने अपने दूसरे स्टोर की एक समारोह के साथ शुरुआत की , जो शहर की एक प्रमुख सड़क होने के साथ अपनी अद्भुत वास्तुकला और सांस्कृतिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है। यह स्टोर पारंपरिक कारीगरी और समकालीन डिज़ाइन का अद्भुत समागम है। जयपुर में इंद्रिया आदित्य बिड़ला ज्वैलरी के दूसरे यूनीक ज्वैलरी स्टोर का पांच बत्ती स्थित गोलछा प्वॉइंट पर शनिवार को फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार ने शुभारंभ किया। रघुश्री ने ज्वैलरी स्टोर के उद्घाटन के मौके पर इंद्रिया के सीईओ संदीप कोहली, समूह के ज्वैलरी के रिटेल एंड मर्चेंडाइजिंग हैड अनन्था नारायणन हरिहरन को बधाई दी।स्टोर के शुभारंभ पर इंद्रिया के सीईओ संदीप कोहली ने अपने स्टोर के युवा और अनुभवी स्टाफ को बधाई दी। कोहली ने इस अवसर पर कहा कि यह स्टोर पारंपरिक कारीगरी और समकालीन डिजाइन का अद्भुत समागम है। राजस्थान रजवाड़ों का प्रदेश है रानियों के आभूषणों और प्रदेश की परंपराओं के चलते राजस्थान के सोना-चांदी और डायमंड से बने आभूषण विश्व प्रसिद्धि रखते हैं। राजस्थान में गहने यानी आभूषण जिस तरह से गढ़े जाते हैं उनका दुनिया भर में कोई मुकाबला नहीं है। इंद्रिया की भी खास बात यही है कि यह पारंपरिक कारीगरों का ज्वैलरी गढ़ने में जो अनुभव है उस अनुभव को पूरे भारत भर से लाकर लोगों को ज्वैलरी के क्षेत्र में एक नया एक्सपीरियंस कराया जा रहा है।इंद्रिया आदित्य बिडला ज्वैलरी के रिटेल एंड मर्चेंडाइजिंग हैड अनन्था नारायणन हरिहरन ने बताया कि फिलहाल हमें 6 महीने हुए हैं और पूरे भारत में आदित्य ज्वैलरी के 14 एक्सक्लूसिव स्टोर हैं। जल्द ही हम दिल्ली में भी एक एक्सक्लूसिव स्टोर खोलने जा रहे हैं। समूह के चेयरमैन की मंशानुसार वर्ष 2025 में हमारे ग्रुप के भारत में कुल 25 स्टोर होंगे। लेकिन अगले 18 महीने में हमारे ग्रुप का एक लक्ष्य ये भी कि हमारे भारतभर में 100 से अधिक ज्वैलरी के स्टोर हों। पांच बत्ती चौराहे पर जयपुर शहर का दूसरा स्टोर खोलने के बारे में उन्होंने कहा यह जगह शहर के लिए हैरिटेज साइट है इसलिए लिए हमने गोलछा प्वॉइंट में अपना ज्वैलरी स्टोर खोला है।
इससे पहले शहर के वैशाली नगर इलाके में हमारा पहला स्टोर मौजूद है। हरिहरन ने कहा कि हमारे जयपुर में कई ज्वैलरी के बड़े बड़े शो रूम होने के बावजूद हमारे स्टोर पर ग्राहकों के तीन प्रमुख कारण रहेंगे। उन्होंने कहा कि पहला कारण तो ये है कि हमारे यहां पूरे भारत के स्थानीय कारीगरों के हाथों से तैयार उनके क्षेत्र की बेहतरीन डिजाइन हमारे स्टाेर में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि हम लोगों से दाम में बहुत रीजनेबल हैं। हमारे स्टोर की ज्वैलरी का मैकिंग चार्ज अन्य ज्वैलर्स के मुकाबले काफी कम रहेगा। उनके स्टोर पर आने का तीसरा कारण बताते हुए हरिहरन ने कहा कि हमारे स्टोर में रैंज और वैरायटी की कोई कमी नहीं है। स्टोर में 16000 से अधिक डिजाइन मौजूद हैं वहीं हमारे यहां करीब 80फीसदी ज्वैलरी हाथों से निर्मित है|
.png)
.png)

.png)
टिप्पणियाँ