विविध उत्पाद,रैंप प्रेजेंटेशन,सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आर्टेफैक्ट्स जोधपुर हुआ सम्पन्न

० आशा पटेल ० 
जोधपुर |  |हस्तशिल्प एक्सपो (आर्टेफैक्ट्स), जोधपुर-2025 पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ। आर्टेफैक्ट्स जोधपुर का आयोजन, हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने जोधपुर के बोरानाडा स्थित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर (टीएफसी) में किया था । ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद ने कहा, "ईपीसीएच और जोधपुर एवं जयपुर की हस्तशिल्प उत्पादन बिरादरी ने इसकी अच्छी तरह परिकल्पना और व्यवस्था की, इस शो का पहला लगभग 100 से अधिक प्रदर्शकों, क्यूरेटेड डिस्प्ले और कई सहयोगी कार्यक्रमों को एक साथ लाने के बाद सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। 
आगंतुकों को यहां उत्पादों की विविधता देखकर बेहद खुशी हुई, खास कर वो यहां डिस्प्ले में शिल्प कौशल और उनमें से कुछ की बारीकियों में सामंजस्य को देख कर मंत्रमुग्ध हुए। हमारे प्रदर्शकों ने जो होम डेकोर, फर्नीचर, फर्निशिंग और हाथ से चमड़े के शिल्पों की कई समकालीन और स्टाइलिश शिल्प रेंज पेश की उनमें सस्टेनेबिलिटी एक समान रूप से दिखाई पड़ने वाली अवधारणा थी। सभी उत्पाद वर्तमान और उभरते हुए अंतरराष्ट्रीय बाजारों के ट्रेंड के अनुरूप थे, और इससे उनकी अधिक मांग थी।"
ईपीसीच के महानिदेशक और अध्यक्ष-आईईएमएल डॉ. राकेश कुमार ने कहा, "जोधपुर में खिली धूप के बीच इस मेले के सभी चार दिन, बिजनेस एन्क्वायरी, आर्डर को अंतिम रूप देने और साइट पर ही खरीदारी करने के कारण सभी व्यस्त दिखे, काफी चहल पहल रही और इससे उत्साह का माहौल बना रहा। यह सभी प्रतिभागियों के लिए संतुष्टिदायक अनुभव रहा।" ईपीसीएच की प्रशासनिक समिति के सदस्य हंसराज बाहेती ने कहा, "इस मेले में लगभग 10,000 आगंतुक आए। खुदरा और घरेलू वॉल्यूम खरीदारों के अलावा, होटल व्यवसायी, आर्किटेक्ट, डिजाइनर, ई-टेलर और लाइफस्टाइल क्षेत्र के पेशेवर भी इनमें शामिल थे। इन आगंतुकों ने मेले में प्रदर्शित विविधता और क्वालिटी पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की।"

उन्होंने कहा कि "आगंतुकों ने कारीगरों के हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग और लकड़ी पर गूढ़ नक्काशी के लाइव प्रदर्शनों का भी आनंद लिया और कारीगरों के अनूठे काबिलियत और उनके सफल काम के पीछे की कहानियों की बहुत अधिक प्रशंसा की। कार्यक्रम में फुटवियर डिजाइन ऐंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) के द्वारा शानदार फैशन शो, साहित्य कला अकादमी द्वारा राजस्थानी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्थानीय लोकप्रिय बैंड, मो-हिट और निनाद के द्वारा मंत्रमुग्ध करने वाला लाइव संगीत प्रदर्शन भी शामिल था।"

ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर. के. वर्मा ने कहा, "हम इस मेले के पहले संस्करण का उद्घाटन करने के लिए भारत सरकार के केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के आभारी हैं, साथ ही संसदीय कार्य एवं न्याय विभाग के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल और राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य, खेल एवं युवा मामले, कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता और नीति निर्माण मंत्री के. के. विश्नोई और अन्य गणमान्य अतिथियों के भी आभारी हैं। प्रदर्शकों के साथ गणमान्य अतिथियों की बातचीत, उनके उत्पाद प्रदर्शन की सराहना और आयोजन टीमों की सराहना करना वास्तव में बहुत उत्साहजनक रहा है। 

इस मेले का आयोजन चुनौतियों से भरा था लेकिन जोधपुर एवं जयपुर क्षेत्र के सदस्यों के समर्थन ने इसे खूबसूरती से आगे बढ़ाया और इस चार दिवसीय संस्करण को जोधपुर एवं जयपुर के हस्तशिल्पों के साथ-साथ यहां के सांस्कृतिक धरोहर के एक अनूठे प्रतिनिधित्व के रूप में चलाया। इस मेले को मिली प्रतिक्रिया और खास कर हमारे प्रदर्शकों, शिल्पकारों और उभरते हुए उद्यमियों के उत्साह से भरे स्वागत से हम रोमांचित हैं।"

हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) देश से हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ावा देने और देश भर के शिल्प क्लस्टर्स में होम, लाइफस्टाइल, टेक्स्टाइल, फर्नीचर और फैशन जूलरी एवं एक्सेसरीज के उत्पादन में लगे लाखों कारीगरों और शिल्पकारों के प्रतिभाशाली हाथों के जादू की ब्रांड इमेज बनाने में लगी एक नोडल एजेंसी है। ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर. के. वर्मा ने बताया कि वर्ष 2023-24 के दौरान हस्तशिल्पों का कुल निर्यात 32,759 करोड़ रुपये (3,956 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का हुआ था। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वर्ष 2023-24 के दौरान वुडवेयर का कुल निर्यात 8038.17 करोड़ का किया गया, इसमें 28.19% हिस्सेदारी जोधपुर की थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान