भाजपा का विकसित दिल्ली के लिए सत्ता में बदलाव लाने का आव्हान

० आनंद चौधरी ० 
नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार के अंतर्गत 26 जनसभाओं का आयोजन हुआ जिनको सरदार हरदीप सिंह पुरी, डा. सुकांता मजूमदार, मनोज तिवारी, रवि किशन, संजीव बाल्यान, प्रेम चंद बैरवा ने सम्बोधित कर विकसित दिल्ली के लिए सत्ता में बदलाव लाने का आव्हान किया।राजस्थान के मुख्य मंत्री भजन लाल ने कृष्णा नगर में प्रत्याशी डा. अनिल गोयल एवं द्वारका में प्रत्याशी प्रद्युम्न राजपूत के समर्थन में जन सभाओं को सम्बोधित किया और कहा जिस तरह दिल्ली में बच्चे बूढ़े एवं जवान गत मानसून में जल में डूब कर मरे हैं, विश्वास नही होता यह दिल्ली देश की राजधानी है, इससे अच्छी जल निकासी व्यवस्था तो हमारे राजस्थान के हर शहर में है।
केन्द्रीय मंत्री सरदार हरदीप सिंह पुरी ने मोती नगर में हरीश खुराना और राजेंद्र नगर में उमंग बजाज के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित किया और कहा आज अरविंद केजरीवाल के कुशासन में गरीब हो या अमीर सब पेयजल संकट झेल रहे हैं, पानी खरीद कर पीने को बाध्य हैं पर इन दो विधानसभाओं में सीवर व्यवस्था ठप्प है, गत मानसून ऐसा जलजमाव हुआ की चार प्रशासनिक सेवा अभ्यर्थी बेमौत मारे गये। केजरीवाल को ऐसी अव्यवस्था के लिए दिल्ली वालों से माफी मांगनी चाहिए। 

केन्द्रीय राज्य मंत्री डा. सुकांता मजूमदार ने करोलबाग में दुष्यंत गौतम के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया और कहा की दिल्ली में अन्य राज्यों से आ कर बसे प्रवासी आज शर्मसार हैं की आज उनके भाजपा शासित गृह राज्यों की सड़कें एवं सामान्य व्यवस्थाएं देश की राजधानी से बेहतर है। सांसद मनोज तिवारी ने बदरपुर, तुगलकाबाद, संगम विहार एवं छतरपुर में जनसभाओं को समबोधित कर कहा दिल्ली का पूर्वांचल समाज अब केजरीवाल कुशासन से तंग आ गया है और दिल्ली में बसा पूर्वांचल समाज दिल्ली के बेहतर भविष्य के लिए अब भाजपा के साथ खड़ा है।

सांसद रवि किशन ने लगातार तीसरे दिन दिल्ली में सघन प्रचार किया और वजीरपुर, पटपड़गंज, मालवीय नगर एवं मॉडल टाउन में पूर्वांचल समाज संवाद कार्यक्रमों मे कहा की केजरीवाल हमेशा यह कह कर की पूर्वांचल के लोग 500 के टिकट से आते हैं 5 लाख का मुफ्त इलाज करा कर भाग जाते हैं हमारे पूर्वांचल गौरव का अपमान करते हैं। अब दिल्ली में बसा पूर्वांचल समाज अपना अपमान करने वाले अरविंद केजरीवाल को माफ नही करेगा 8 फरवरी को केजरीवाल को विदा करेगा।

राजस्थान के उप मुख्य मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने सीलमपुर में भाजपा प्रत्याशी अनिल गौड़ के समर्थन में विशाल जनसभा के साथ सघन डोर टू डोर प्रचार भी किया। सांसद किरण चौधरी, पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बाल्यान आदि ने अनेक जनसभाओं को सम्बोधित कर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने का वातावरण तैयार किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान