भारतीय सीए संस्थान की जयपुर शाखा के वर्ष 2025-26 के लिए सीए विकास यादव अध्यक्ष एवं सीए यश गुप्ता,सचिव चुने गए
० आशा पटेल ०
जयपुर : भारतीय सीए संस्थान की जयपुर शाखा के वर्ष 2025 - 2026 के लिए प्रबन्धकारिणी समिति के चुनाव मे निम्न पदाधिकारी चुने गए : सीए विकास यादव अध्यक्ष ,सीए राजा मोरध्वज शर्मा,उपाध्यक्ष, सीए यश गुप्ता, सचिव,सीए कमल जैन (नवकार),कोषाध्यक्ष,सीए शिव कुमार शर्मा, अध्यक्ष सीकासा, सीए कमल जैन अग्रवाल,मेंबर सीकासा। आईसीएआई जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विकास यादव एवं सचिव सीए यश गुप्ता ने बताया की उनका प्राथमिक दृष्टिकोण शाखा के विकास और समृद्धि पर कार्य करना है । उन्होंने बताया की उनका मुख्य उद्देश्य संस्था के उच्चतम हितों की प्रतिष्ठा, सीए सदस्यों एवं छात्रों की शिक्षा और प्रशिक्षण के माध्यम से पेशेवर विकास, और अकाउंटेंसी और वित्तीय क्षेत्र में नैतिक और तकनीकी उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करना होगा तथा सदस्यों के साथ मिलकर संस्था के लक्ष्यों को पूरा करना होगा । सेंट्रल काउंसिल सदस्य सीए सतीश कुमार गुप्ता और सीए (डॉ.) रोहित रूवाटिया अग्रवाल, रीजनल काउंसिल सदस्य सीए विजय कुमार अग्रवाल, सीए रूचि गुप्ता और सीए अंकुर कुमार गुप्ता ने सभी मनोनीत सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की ।
टिप्पणियाँ