उपरे मजदूर संघ व लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा रक्तदान शिविर में हुआ 483 यूनिट एकत्रित

० आशा पटेल ० 
जयपुर | रक्तदान शिविर संयोजक लायन सुरेंद्र कुमार पांड्या ने बताया की लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड अकाउंटेंटस, जयपुर मेट्रो, जयपुर शास्त्री नगर एवं जयपुर मेन एवम उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जयपुर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रेल कर्मियों ने 483 यूनिट रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड अकाउंटेंटस के अध्यक्ष CA सचिन कुमार जैन ने बताया इस रक्तदान शिविर के उद्घाटन में मुख्य अतिथि सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल शर्मा जस्टिस लायन नरेन्द्र कुमार जैन 
उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के जोनल महामंत्री विनोद मेहता लॉयन्स क्लब के PMCC लायन रोशन सेठी PMCC लायन गोविंद शर्मा विशिष्ट अतिथि मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव दीक्षित केन्द्रीय रेलवे अस्पताल के एमडी डॉ वासुदेवन एवम कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के जयपुर मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित एवं मंडल मंत्री महेश शर्मा ने की। इस रक्तदान शिविर में 1000 से अधिक रेल कर्मियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया एवं पूरे जोश के साथ रक्तदान करते हुए 483 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस दौरान समन्वयक लायन नेमी पाटनी ने बताया कि यह रक्तदान शिविर हम लायंस क्लब के साथ मिल कर पिछले काफी वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित करते आ रहे है और पूरे साल हमारे रेल कर्मियों को किसी आकस्मिकता के समय रक्त की कमी महसूस नहीं हो इसके लिए हमें हमेशा सेवाभाव से तैयार रहते है।
मंडल प्रवक्ता अनिल चौधरी ने बताया कि यह रक्तदान शिविर 483 यूनिट रक्तदान के साथ सफल रहा है ऐसे आयोजन हमेशा समाज मे सकारात्मक संदेश देते है इसलिए इनका आयोजन होना बहुत जरूरी है।

 इस रक्तदान शिविर को लेकर रेल कर्मियों में हमेशा एक अलग ही उत्साह देखने को मिला जिसकी वजह से यह रक्तदान शिविर का आयोजन बहुत शानदार रहा जिसके लिए समस्त रेल कर्मियों को बहुत बहुत बधाई। इस रक्तदान शिविर में हम पूर्ण विश्वास के लिए विश्वसनीय ब्लड बैंक जैसे जानना अस्पताल ब्लड बैंक, जयपुरिया अस्पताल ब्लड बैंक, स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक, दुर्लभजी ब्लड बैंक आदि को ही आमंत्रित करके बुलाते है जिससे जरूरतमंद लोगों को रक्त आसानी से उपलब्ध हो सके। इस रक्तदान शिविर में लॉयन्स क्लब के लायन सोभाग मल अग्रवाल लायन अशोक जैन कोटलर एवं सभी क्लब के अध्यक्ष, सचिव,कोषाध्यक्ष उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जयपुर मंडल के पदाधिकारी आदि ने भी रक्तदान किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान