हथकरघा एक्स्पो से बुनकरों के उत्पादों को जन जन तक पहुंचाने का मिला अवसर

० आशा पटेल ० 
जयपुर | हथकरघा एक्स्पो से बुनकरों को अपने उत्पादों को जन जन तक पहुँचाने का अवसर मिल रहा है | दरअसल वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, बुनकर सेवा केंद्र, जयपुर द्वारा "विशेष हथकरघा एक्सपो-त्योहार" का आयोजन 24 फरवरी, तक बिरला ऑडिटोरियम, जयपुर में किया जा रहा है । इस आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद जयपुर मंजू शर्मा और विशिष्ट अतिथि पत्र सूचना कार्यालय और केंद्रीय संचार ब्यूरो की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला, बुनकर सेवा केंद्र जयपुर की उप निदेशक रुचि यादव द्वारा किया गया । 
 जयपुर सांसद श्रीमती मंजू शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम देशभर के बुनकरों और कारीगरों और शिल्पकला प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अवसर होगा, जहाँ वे पारंपरिक हथकरघा उत्पादों से परिचित हो सकेंगे और उनका अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस एक्सपो को हथकरघा और खादी के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लगाया गया है। देश के विभिन्न क्षेत्रों के बुनकरों और कारीगरों ने अपनी प्रतिभा और उत्पादों का प्रदर्शन बेहतरीन तरीके से किया है। देश के विकास में बुनकर अपना योगदान दे रहे हैं। इस एक्स्पो में जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु,आंध्र ,झारखण्ड , गुजरात और जयपुर के विशेष उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है,जिनमें विशेष रूप से प्राकृतिक रंगों द्वारा विशेष सामग्री तैयार की जा रही है।
इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय और केंद्रीय संचार ब्यूरो की अपर महानिदेशक श्रीमती ऋतु शुक्ला ने कहा कि हथकरघा एक्स्पो से बुनकरों को अपने उत्पादों को जन जन तक पहुँचाने का अवसर मिल रहा है। सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ बुनकरों को मिले इसके लिए ऐसे एक्स्पो अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बुनकर सेवा केंद्र जयपुर की उप निदेशक, श्रीमती रुचि यादव ने बताया गया कि एक्सपो में देशभर के बुनकर अपने राज्य के विशिष्ट हैंडलूम उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शित उत्पादों में चँदेरी, माहेश्वरी, जामदानी, पैठणी, टसर सिल्क साड़ी, ऊनी शॉल्स, मंगलगिरी हैंडलूम साड़ी, वेंकटगिरी कॉटन साड़ी, उप्पाडा, बनारसी, काँचीपुरम, जामदानी, हाथ से कढ़ाई की एप्पलीक, कोटा डोरिया, आँवा, अजरख ब्लॉक प्रिंट आदि शामिल होंगे ।

एक्सपो के दौरान हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग और कोटा डोरिया साड़ी का लाइव प्रदर्शन किया । इसके अतिरिक्त, 23 फरवरी को निफ्ट जोधपुर व जयपुर के अन्य फ़ैशन डिज़ाइन कॉलेजों के सहयोग से एक फैशन शो का आयोजन भी किया जाएगा। इस शो में कारीगरों द्वारा तैयार की गई उत्कृष्ट हैंडलूम साड़ियों और वस्त्रों के साथ साथ अन्य प्रचलित परिधानों का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक निदेशक दिनेश कुमार शर्मा व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान