बुक माय शो फाउंडेशन की बुक ए चेंज पहल शुरू, हर किसी को संगीत और कला सीखने का मिलेगा मौका

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : बुक माय शो फाउंडेशन की बुक ए चेंज पहल शुरू, हर किसी को संगीत और कला सीखने का मिलेगा मौका : 500 वंचितों को दी जाएगी छात्रवृत्ति। बुक माय शो फाउंडेशन की बुक अ चेंज पहल गैर-लाभकारी है, जो पूरे भारत में जरूरतमंद लोगों और समुदायों की मदद करती है। इसका लक्ष्य संगीत और प्रदर्शन कला के जरिए लोगों की ज़िंदगी में बदलाव लाना है। बुक अ चेंज ने नया म्यूजिक स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया है, जिसमें 500 छात्रवृत्तियां दी जाएंगी। इसका मकसद जरूरतमंद लेकिन प्रतिभाशाली लोगों को अवसर देना और उन्हें सशक्त बनाना है। बुक अ चेंज न सिर्फ छात्रवृत्तियां देगा, बल्कि हिप-हॉप थिएटर, भारतीय शास्त्रीय गायन, मोबाइल म्यूजिक स्टूडियो जैसी पहल भी शुरू करेगा। साथ ही, पूरे भारत में जरूरतमंद लोगों को लाइव संगीत कार्यक्रम का अनुभव भी मिलेगा।

 बुक माय शो के साथ जुड़ा बुक अ चेंज लाखों मनोरंजन प्रेमियों की सामूहिक भावना से सार्थक बदलाव लाने का प्रयास करता है। हर टिकट खरीद पर सिर्फ 1 रुपये का दान देकर, उपभोक्ता संगीत के माध्यम से जीवन बदलने वाले इस आंदोलन का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा, माइक्रो डोनेशन भी स्वागत योग्य है। डोनेशन करने के लिए यहाँ क्लिक करें। बुक अ चेंज के लॉन्च पर, इसकी प्रमुख फरजाना कामा बालपांडे ने कहा,"यह एक नए अध्याय की शुरुआत है, जहां कला के जरिए बदलाव लाने की हमारी प्रतिबद्धता और मजबूत होती है।

 हमारा लक्ष्य सपनों को संवारना और नए अवसर प्रदान करना, ताकि हर कोई आगे बढ़ सके। हम संगीत और प्रदर्शन कलाओं को सबके लिए सुलभ बनाना चाहते हैं, जरूरतमंद लोगों और समुदायों को सशक्त बनाना चाहते हैं और अगली पीढ़ी के कलाकारों को प्रेरित करना चाहते हैं। हमारी यह यात्रा सिर्फ कला तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रेरणा, सहयोग और एक बेहतर दुनिया की तलाश का हिस्सा है।" बुक अ चेंज पूरे भारत में ऐसी पहल शुरू कर रहा है, जो संगीत शिक्षा को सबके लिए सुलभ बनाएगी। मुंबई में, धारावी के 30 छात्र रैप और डीजेइंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं। यह ट्रेनिंग उन्हें भारत के पहले हिप-हॉप म्यूजिक थिएटर 

'धारावी ड्रीम्स' में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए जरूरी स्किल्स और एक्सपर्ट्स के मार्गदर्शन प्रदान करता है। इसके अलावा, मुंबई के बीएमसी स्कूलों के 125 बच्चे एक विशेष गायन कार्यक्रम के तहत 10 महीने की हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक यात्रा पर हैं। यह कार्यक्रम उन्हें एडवांस्ड लर्निंग और सर्टिफिकेशन के नए अवसर प्रदान करेगा। दिल्ली में अपनी पहुंच बढ़ाते हुए, बुक अ चेंज ने एक म्यूजिक बस का सपोर्ट किया है, जो एक मोबाइल रिकॉर्डिंग स्टूडियो है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान