"नारी इन साड़ी" कार्यक्रम में परंपरा,संस्कृति और आधुनिकता का संगम

० आशा पटेल ० 
जयपुर : शहर में आयोजित "नारी इन साड़ी" कार्यक्रम ने परंपरा, संस्कृति और आधुनिकता का खूबसूरत संगम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अतिथि अनूप खंडेलवाल, अरविंद बत्रा, संजू खूंटेटा ममता मोट, काशवी जैन और अन्य विशिष्टजनों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस आयोजन को भव्य बनाने में किराना किंग, न्यूज 21, एसके ज्वैलर्स, किसना गोल्ड एंड डायमंड ज्वैलरी, कॉर्नेटो, एनसी क्रिएशन, राजपूती पोशाक, श्री बनारसी साड़ी,रेनू कुशवाह , रत्ना जैन गंगवाल, नीना मित्तल, चेतन कुमार कोरियोग्राफर और पूजा शर्मा कोरियोग्राफर जैसे सहयोगियों का योगदान रहा।
कार्यक्रम में साड़ी ड्रेपिंग आर्टिस्ट सुमिता गोयल ने सभी प्रतिभागियों को बड़े ही ट्रेंडी अंदाज में तैयार किया, जिसके बाद सभी 50 पार्टिसिपेंट्स ने रैंप पर अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नारी इन साड़ी ओपनिंग क्लब मेंबर्स द्वारा नृत्य प्रस्तुति से हुई। दस लकी ड्रॉ भी निकले जिसने माहौल में और उत्साह भर दिया। ड्रीम अचीवर्स की संस्थापक प्रीति गोयल ने पोस्ट होल्डर्स के नाम घोषित कर उन्हें बैच प्रदान किए। इस दौरान गायिका परी नामा को अपनी मधुर आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध करने का अवसर मिला, जबकि सिंगर जीत भारद्वाज की लाइव सिंगिंग ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। नटराज डांस अकादमी की टीम ने माया शर्मा के नेतृत्व में नृत्य प्रस्तुति दी।
प्रतियोगिता के दौरान जूरी सदस्य रघुश्री पोद्दार, ममता मोट और प्रीति रख्यानी ने विजेताओं की घोषणा की, जिसमें विजेता रही नेहा शर्मा, प्रथम रनर-अप रहीं नेहा परिहार और द्वितीय रनर-अप काव्या गुप्ता रही । तीनों विजेताओं को क्राउन से नवाजा गया । अन्य सात शीर्षक भी दिए गए जिनमें कॉन्फिडेंट वॉक सुनैना सैनी, बेस्ट आइकॉनिक आइस रिंकी सोनी, फैशन दीवा सुरभि भारद्वाज, कॉन्फिडेंट दीवा रेखा शर्मा, बेस्ट हेयरस्टाइल यशस्वी दत्त , बेस्ट मेकअप मोना गांधी और क्लासी स्माइल सोनू अग्रवाल को दिया गया।

सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट हैम्पर व मोमेंटो प्रदान किए गए। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को एंट्री गिफ्ट्स भी मिले। कार्यक्रम को अपनी आवाज से सजाया एंकर सीमा वालिया ने और सुनहरे पलों को अपने कैमरे में कैद किया फोटोग्राफर दिनेश कुमावत और ललित सिंह परमार ने । इवेंट में कई महिलाओ को अपने हस्तनिर्मित उत्पाद को शोकेस करने का भी मौका मिला

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान