अर्जुन नगर विकास समिति ने किया स्नेह मिलन में वरिष्ठ जनों का सम्मान

० आशा पटेल ० 
जयपुर | आजादी के 8 वें दशक के उतरार्ध तक पहुँचते पहुँचते समाज की मानसिकता में आमूल चूल परिवर्तन हुआ है | यह बदलाव नगरों से लगायत कस्बो गाँव तक पसर गया है | इसे घर से समाज के हर क्षेत्र चाहे वह शिक्षा ,स्वस्थ ,रोजगार ,जीवन -संस्कार ,उपासना पद्धिति में आसानी से परखा जा सकता है |इसे रोजमरा के क्रिया कलापों में टेक्नोलोजी के सतत परिवर्तित हस्तक्षेप से भी नापा जा सकता है |इसे संयुक्त परिवार व्यवस्था से एकल परिवारों की अंतहीन बढ़ोतरी में नंगी आखों से भी देखा जा सकता है |इसका शुभ -अशुभ प्रभाव रसोई से लेकर दाम्पत्य सम्बन्धों तक में दिखलाई पड़ने लगा है |
अफ़सोस तो यह कि यह प्रभाव मनुष्य जीवन के चारों पारंपरिक आश्रमों में सबसे वीभत्स रूप में वृद्धा अवस्था पर पड़ा है |इस मोजुदा हालत के बावजूद समाज का एक चेतन्य वर्ग सावचेत और क्रिया शील है जो सचमुच सुखद है |औरों के लिए अनुकरणीय भी है | ऐसा ही एक प्रयास जयपुर ग्रेटर के वार्ड 86 ,दुर्गापुरा स्थित अर्जुन नगर विकास समिति के अध्यक्ष पीयूष गौतम और सचिव महेश चन्द्र सिंघल ने वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह और स्नेह मिलन आयोजित कर किया | यह भी रेखांकित करने वाली बात रही कि जो वृद्धाजन उस आयोजन में उपस्थित नहीं हो सके उन्हें उनके निवास पर जा कर विधिवत सम्मानित किया गया |स्नेह मिलन के साथ ही पोस बड़े के प्रसाद का कार्यक्रम भी रखा गया |
समिति के अध्यक्ष पीयूष गौतम का कहना है कि हमारी अर्जुन नगर कोलानी के सरपरस्त ,खैरख्वाब और ताआरूफ ये तमाम उम्रदराज शख्सियतें हमारी असली दौलत हैं .| इन वरिष्ठ जानों की मुस्कराहट में घुला आशीर्वाद ही हमारी पूंजी है ,उनके मजबूत इरादों से ही तो हमारा वजूद है | समिति के अध्यक्ष पीयूष गौतम ने इस स्नेह मिलन कार्यक्रम का संचालन किया | इस में कोलोनी के जिन वरिष्ठ जनों का सम्मान किया उनमे  कुसुम सहगल , अमरचंद गहलोत , कंचन देवी गहलोत , राधेश्याम टोडवाल , सूरज देवी टोडवाल , सतीश चंद्र मलिक , तारा मलिक , रामेश्वर प्रसाद जैमिनी , रामस्वरूप सोनी , केदारनाथ गुप्ता , माया देवी सिंह ,

 प्रेमचंद तंवर , प्रेमलता तंवर , भंवरी देवी शर्मा , ओम प्रकाश कासलीवाल , शारदा देवी गुप्ता , सुधेंदु पटेल , आशा पटेल , पुरुषोत्तम गहलोत , गायत्री गहलोत , रामप्रकाश खंडेलवाल  विष्णु प्रसाद शर्मा ,  गोपाली देवी , मुन्नी देवी , रमेश चंद शर्मा , इंदु शर्मा , सुरेश चंद्र भाटिया ,  गिरिराज प्रसाद गुप्ता , प्रकाश भागचंदानी , उर्मिला शर्मा , राधेश्याम सोफिया , कुंज बिहारी बढ़ाया, हरि नारायण सैनी ,  ओम प्रकाश टोडवाल ,
 वीओपी गंगवाल | कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ जनो को तिलक लगा कर,माला पहना कर,वरिष्ठ नागरिक प्रशस्ति पत्र और शोल ओढा कर सम्मानित किया गया | स्नेह मिलन में समिति के सभी पदाधिकारी और वार्ड 86 के कर्मठ पार्षद दामोदर मीणा भी मौजूद थे |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान