विश्व कैंसर दिवस : एक्शन कैंसर हॉस्पिटल द्वारा जागरूकता कार्यक्रम

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली-कैंसर बहुत ही घातक बीमारी है पर इसके इलाज में काफी प्रगति हुई है। इसी को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। भारत में कैंसर के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के विशेषज्ञों ने 2025 में भारत में कैंसर के मामलों में 12.8 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान लगाया है। विश्व कैंसर दिवस 2025 के अवसर पर एक्शन कैंसर हॉस्पिटल द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में एक्शन कैंसर हॉस्पिटल के डॉ. संजीव गुप्ता- मेडिकल डायरेक्टर, डॉ श्रुति भाटिया- प्रिंसिपल कंसलटेंट गायनी ऑंकोलॉजी व डॉ. मनोज कुमार शर्मा- डायरेक्टर रेडिएशन ऑंकोलॉजी, डॉ. समित पुरोहित- डायरेक्टर, मेडिकल ऑंकोलॉजी और डॉ. जेबी शर्मा- डायरेक्टर मेडिकल ऑंकोलॉजी सहित कई कैंसर विशेषज्ञ शामिल हुए और विभिन्न तकनीकी मुद्दों पर गहनता से चर्चा की गई। इस मौके पर एक्शन कैंसर हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संजीव गुप्ता ने बताया कि कैंसर के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर बहुत ही सतर्क रहने की आवश्यकता है। लक्षणों पर ध्यान देकर समय रहते अस्पताल पहुंचने से इलाज में आसानी होती है और मरीज को जल्द ठीक किया जा सकता है।
डॉ. श्रुति भाटिया- प्रिंसिपल कंसलटेंट, गायनी ऑंकोलॉजी ने बताया कि, कैंसर के लक्षणों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है, इसके लक्षणों में वजन में कमी आना, बुखार, भूख में कमी आना, खांसी या मूंह से खून आना, त्वचा में गांठ बनना और त्वचा के रंग में बदलाव, पाचन संबंधी समस्याएं, जोड़ो और मांसपेशियों में दर्द, अधिक थकान और कमजोरी जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। डॉ मनोज कुमार शर्मा- डायरेक्टर रेडिएशन ऑंकोलॉजी ने बताया कि कैंसर जैसे रोगों को ठीक करने के लिए आजकल अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है परंतु इसके लिए लक्षणों पर ध्यान देकर तुरंत अस्पताल पहुंचना आवश्यक है।

डॉ समित पुरोहित- डायरेक्टर, मेडिकल ऑंकोलॉजी, ने बताया कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि समय रहते जागरूक होने की जरूरत है। कैंसर दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम से अन्य लोगों में भी जागरूकता के साथ एक नई हिम्मत पैदा होगी। डॉ जेबी शर्मा- डायरेक्टर मेडिकल ऑंकोलॉजी ने कहा कि, हमारे अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा के साथ विश्व स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ मरीजों की जांच एवं उपचार हेतु उपलब्ध हैं और कैंसर दिवस पर हम अपने अस्पताल में कैंसर योद्धाओं से अन्य लोगों को प्रेरणा भी देते हैं।

इस कार्यक्रम में कई ऐसे मरीज थे जिन्होंने इस कठिन परिस्थितियों में बहुत ही धैर्य के साथ डाक्टरों के दिशा निर्देशन में कैंसर पर विजय प्राप्त की, उन्होंने भी अपना-अपना अनुभव साझा किया, जिससे कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों को प्रेरणा मिली, साथ ही कैंसर को लेकर कई उपलब्धियों पर भी चर्चा की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान