ताज एन्क्लेव में शाहीन ग्रुप के सहयोग से मस्जिद स्टडी सेंटर का उद्घाटन

० संवाददाता द्वारा ० 
नई दिल्ली / शाहीन ग्रुप के सहयोग से उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ताज एन्क्लेव में मस्जिद स्टडी सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर शाहीन अकादमी दिल्ली के निदेशक फैसल फलाही ने बताया कि इस वक़्त शाहीन ग्रुप के संस्थानों में लगभग 35 हज़ार छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। जिसमें आम शिक्षा के साथ साथ मेडिकल नीट और इंजीनियरिंग की शिक्षा का भी बंदोबस्त है। इस सेंटर का मक़सद भी यही है।

इस मौके पर ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस ए मुशावरत के अध्यक्ष एडवोकेट फिरोज़ अहमद ने अपने बयान में शिक्षा के प्रसार के लिए प्रेरणा को अहम क़रार दिया और कहा कि पूर्व राष्ट्रपति स्व. एपीजे अब्दुल कलाम ग़रीबी में शिक्षा हासिल करने वालों के लिए एक मिसाल हैं। आज के माहौल में डॉ अब्दुल क़दीर की इन कोशिशों की बहुत ज़रूरत है। इस मौके पर जहाँ मुफ़्ती आदिल जमाल नदवी ने दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम प्राप्त करने को ज़रूरी क़रार दिया तो वहीं मौलाना आज़ाद फाउंडेशन के पूर्व सचिव रिज़वान उर रहमान ने स्कूल की तालीम बीच में ही छोड़ चुके बच्चों को दोबारा तालीम में वापस लाने के लिए कॉउंसलिंग को ज़रूरी बताया।

ऑल इंडिया एडुकेशनल मूवमेंट(एआईईएम) के अध्यक्ष डॉ ख़्वाजा शाहिद ने शाहीन ग्रुप और इसके प्रमुख डॉ क़दीर के साथ अपने रिश्तों को बयान करते हुए इस तरह के स्टडी सेंटर्स के ज़रिए तालीमी तौर पर कमज़ोर छात्रों के लिए अकादमिक आईसीयू का ज़िक्र प्रमुखता से किया। इस सेंटर का उद्घाटन भी डॉ शाहिद और एडवोकेट फिरोज़ द्वारा किया गया।

 एआईईएम के महासचिव और ताज सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल रशीद ने इस सेंटर की स्थापना के लिए शाहीन ग्रुप और इसके प्रमुख डॉ क़दीर का शुक्रिया अदा किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ताज सोसाइटी के अध्यक्ष फैसल फरीदी ने की और संचालन नासिर अज़ीज़ ने किया। आख़िर में सोसायटी के सचिव जावेद हसन खान ने शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड असलम अहमद, पूर्व डीएसपी मोहम्मद अख़्तर, इल्यास सैफी, मुशावरत दिल्ली के अध्यक्ष डॉ इदरीस क़ुरैशी के अलावा काफ़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान