ऑल राज वित्त पोषित विवि पेंशनर्स फेडरेशन ने सरकार की उपेक्षा के खिलाफ खोला मोर्चा

० आशा पटेल ० 
जयपुर। पेंशनर्स फेडरेशन के आव्हान पर, राजस्थान के विभिन्न राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालय में गंभीर आर्थिक संकट और सभी वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनर्स को भुगतान में हो रही समस्याओं से जूझना पड़ रहा है अतः सभी पेंशनर्स ने हार कर अब एक जुट हो आन्दोलन की ठानी है। सीमित आय के साधन होने से, विभिन्न राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालय गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं और परिणाम स्वरूप वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है l राज्य सरकार को तथा राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति, राज्यपाल को पेंशनर्स संगठन के पदाधिकारीयों ने अनेक बार मिलकर निवेदन किया कि राज्य सरकार भविष्य में पेंशन भुगतान की जिम्मेदारी लेकर राजकीय कोषालय से पेंशन भुगतान की स्वीकृति आदेश जारी करें l
किंतु मुख्यमंत्री तथा राज्य के विभिन्न मंत्रियों द्वारा अनेक बार मौखिक आश्वासन देने के उपरांत भी आज तक यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है l फैडरेशन के अध्यक्ष प्रो एच एस शर्मा ने बताया कि सरकार की ढुलमुल नीति के कारण पैदा हुई गंभीर वित्तीय संकट के स्थिति का समाधान नहीं होने से, राजस्थान राज्य के सभी वरिष्ठ नागरिक विश्वविद्यालय के पेंशनर्स ने हजारों की संख्या में पहुंचकर, शहीद स्मारक ,पुलिस मुख्यालय के पास जयपुर पर धरना दिया तथा सरकार के रवैये प्रति आक्रोश प्रकट किया l सभी वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स ने राज्य सरकार को, तुरंत निर्णय कर, कॉलेज शिक्षा निदेशालय की भांति, विश्वविद्यालय के वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स को भी राज्य सरकार द्वारा शीघ्र पेंशन भुगतान के आदेश जारी करने की पुरजोर माँग की l
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के अध्यक्ष ने बताया कि धरना स्थल से, विश्वविद्यालय पेंशनर्स के विभिन्न संगठनों के पांच पदाधिकारी का एक प्रतिनिधिमंडल ने वित्त सचिव के निमंत्रण पर सचिवालय में पहुंचकर अपना प्रतिवेदन मुख्यमंत्री के नाम उनके सचिव को दे कर आग्रह किया कि हमें जल्द न्याय दिलवाया जाए l संबंधित सचिव ने आश्वस्त किया कि इस समस्या का शीघ्र निदान किया जाएगा l साथ ही सभी पेंशनर्स और वरिष्ठ नागरिकों को निश्चित ही राहत प्रदान की जाएगी l 
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय पेंशनर्स सोसाइटी के अध्यक्ष प्रोफेसर रामनिवास शर्मा , सचिव डॉ लोकेंद्र शक्तावत और कृषि विश्वविद्यालय फेडरेशन के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर जी एन परिहार के नेतृत्व में एक विशाल प्रतिनिधि मंडल इस आक्रोश प्रदर्शन में शामिल हुआ l राजस्थान राज्य के पेंशनर्स फेडरेशन के अध्यक्ष प्रोफेसर एच एस शर्मा, सरकार के द्वारा स्वीकृति आदेश जारी नहीं करने के कारण वरिष्ठ पेंशनर्स को हो रही परेशानियों से राज्य सरकार को शीघ्र राहत प्रदान करने की मांग की। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान