बंधन लाइफ ने आईइन्वेस्ट यूलिप्स के तहत फ्लेक्सी कैप फंड लॉन्च किया

० संवाददाता द्वारा ० 
Kolkata : जीवन बीमा कंपनी, बंधन लाइफ इंश्योरेंस ने फ्लेक्सी कैप फंड लॉन्च किया जो बंधन लाइफ आईइन्वेस्ट II और आईइन्वेस्ट एडवांटेज यूलिप्स (यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान) के तहत केवल ₹10 NAV पर उपलब्ध है। नया फंड 24 फरवरी तक खुला रहेगा। बंधन लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ, सतीश्वर बी. ने कहा, “बंधन लाइफ आईइन्वेस्ट यूलिप्स के तहत फ्लेक्सी कैप फंड के लॉन्च के साथ, हम धन वृद्धि और जीवन कवर का एक अनूठा संयोजन प्रदान कर रहे हैं। इससे हमारे ग्राहकों को अपने वित्तीय लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी और साथ ही उनके प्रियजनों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
यह पेशकश किफायती और कस्टमर-फ्रेंडली जीवन बीमा समाधान प्रदान करने के हमारे वादे, 'भारत की उड़ान, बंधन से' की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। फंड रणनीति पर बंधन लाइफ इंश्योरेंस के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर, सैबल घोष ने कहा, “यह फंड मजबूत लार्ज-कैप स्टॉक्स, तेज़ी से बढ़ते मिड-कैप स्टॉक्स और उच्च क्षमता वाले स्मॉल-कैप स्टॉक्स के एक संतुलित मिश्रण पर आधारित है। हमारा फ्लेक्सी कैप फंड भारत में हो रहे विकास और वृद्धि का फायदा उठाता है और निवेशकों को मध्यम से लंबी अवधि में अच्छे रिटर्न देने में मदद करता है। ग्राहक इस मौके का फायदा उठाकर अपने भविष्य के लिए मजबूत वित्तीय आधार बना सकते हैं।"

बंधन लाइफ आईइन्वेस्ट II और आईइन्वेस्ट एडवांटेज यूलिप उत्पाद हैं जो वार्षिक प्रीमियम के 20 गुना तक पर्याप्त जीवन कवर के साथ बाजार से जुड़े रिटर्न देते हैं। मात्र ₹3,000 से शुरू होने वाले मासिक प्रीमियम के साथ, ग्राहक अपनी आवश्यकताओं के हिसाब से अपनी निवेश की योजना बना सकते हैं; और पाँच साल बाद आंशिक रक़म वापस लेने का विकल्प (पार्शियल विथड्रावल) प्राप्त कर सकते हैं। नए फंड लॉन्च के अलावा, दोनों यूलिप्स ग्राहकों को बंधन लाइफ के अन्य उत्तम प्रदर्शन करने वाले, 5-स्टार और 4-स्टार रेटिंग वाले फंड्स* का लाभ भी देते हैं, जिन्होंने उद्योग के आयामों (बेंचमार्क्स) से बेहतर प्रदर्शन किया है, ताकि ग्राहक आत्मविश्वास के साथ अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान