सीएमए जयपुर चैप्टर में अकाउंटिंग टेक्नीशियंस कोर्स का शुभारंभ
जयपुर। आर्मी, नेवी और एयर फोर्स के लिए सर्टिफिकेट इन अकाउन्टिंग टैक्नीशियन्स कोर्स का शुभारंभ हुआ। वर्तमान बैच में 60 प्रतिभागियों को दी जा रही ट्रेनिंग दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया के जयपुर चैप्टर में सर्टिफिकेट इन अकाउन्टिंग टैक्नीशियन्स (CAT) कोर्स का आयोजन किया गया। यह कोर्स आर्मी, नेवी व एयरफोर्स सेना के सेनिकों के पुनर्वास महानिदेशालय (भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग), रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत सेवानिवृत सशस्त्र बल कार्मिकों को अकाउन्ट्स एवं वित्त फील्ड में प्रशिक्षण हेतु आयोजित किया जा रहा है जिससे की सेवानिवृति के उपरान्त उन्हें अनेकों जगह पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हो। कार्यक्रम का उदघाटन लेफ्टिनेन्ट कर्नल वन्दना द्वारा किया गया।
चैप्टर के चेयरमैन सीएमए डॉ दीपक कुमार खण्डेलवाल ने रजिस्टर्ड 60 पार्टिसिपेन्ट्स का अभिनन्दन किया व कोर्स की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। समारोह मे सीएमए राजेन्द्र सिंह भाटी, चेयरमेन, कमेटी फोर अकाउन्टिंग टैक्नीशियन्स के विचार कैट निदेशालय (CAT) के वरूण जोशी, असिस्टेंट डायरेक्टर द्वारा रखे गए। कार्यक्रम का संचालन सीएमए पूर्णिमा गोयल, सैक्रेटरी, जयपुर ने किया। समारोह के अंत में सीएमए वर्तिका ताडी, एग्जेक्यूटिव मैम्बर ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

टिप्पणियाँ