मुख्यमंत्री को कैबिनेट मंत्री द्वारा लगाये गये आरोपों पर जवाब देकर सच सामने लाना चाहिए : कांग्रेस

० संवाददात द्वारा ० 
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा द्वारा अपनी सरकार पर फोन टेप कर जासूसी करने के गंभीर आरोप लगाये जाने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से स्पष्टीकरण मांगा है तथा मांग की है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जो कि प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं, अपने कैबिनेट मंत्री द्वारा लगाये गये आरोपों पर प्रदेश की जनता को जवाब देकर वस्तुस्थिति से अवगत करायें और यदि आरोप झूठे हैं तो कैबिनेट मंत्री जो पूर्व से ही इस्तीफा दे चुके हैं पर कार्यवाही करें अथवा स्वयं अपना पद छोड़ें।

 डोटासरा ने कहा कि गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री सम्भाल रहे हैं और उन्हीं की सरकार के कैबिनेट मंत्री ने फोन टेप कराने व जासूसी करने के आरोप मुख्यमंत्री पर लगाये गये हैं ऐसी परिस्थिति में प्रदेश की जनता को सच जानने का पृूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पारदर्शिता के साथ जनता के समक्ष कैबिनेट मंत्री द्वारा लगाये गये आरोपों का जवाब दें।

 उन्होंने कहा कि बिना उचित प्रक्रिया अपनाये कैबिनेट मंत्री ही नहीं प्रदेश के किसी भी व्यक्ति का फोन टेप कर जासूसी करना अपराध है तथा उक्त व्यक्ति के संवैधानिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इन आरोपों को नकारते हुये कैबिनेट मंत्री को अपने पद से तुरंत मुक्त करना चाहिये अथवा नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये स्वयं इस्तीफा देना चाहिये।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान