राजू मंगोड़िवाला ने किया जी.एस.आई. के विद्यार्थियों को सम्बोधित
० आशा पटेल ०
जयपुर। जयपुर के ज्वैलर्स असोसिएशन के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़िवाला ने जी एस आई का कोर्स करने वाले विद्यार्थियों की एक क्लास में अपनी जानकारी साझा की। इस अवसर पर उन्होंने जी. एस. आई. से जैमोलोजी कर रहे विद्यार्थियों को जवाहरात मार्केट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान आयोजित सेशन में मंगोड़िवाला ने विद्यार्थियों को आज के बाजार की जरूरतों और चुनौतियों से अवगत कराया। छात्रों ने भी इस सेशन में बहुत उत्साह दिखाया और उनकी जिज्ञासा का मंगोड़िवाला ने विस्तार से जवाब भी दिया।
जयपुर। जयपुर के ज्वैलर्स असोसिएशन के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़िवाला ने जी एस आई का कोर्स करने वाले विद्यार्थियों की एक क्लास में अपनी जानकारी साझा की। इस अवसर पर उन्होंने जी. एस. आई. से जैमोलोजी कर रहे विद्यार्थियों को जवाहरात मार्केट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान आयोजित सेशन में मंगोड़िवाला ने विद्यार्थियों को आज के बाजार की जरूरतों और चुनौतियों से अवगत कराया। छात्रों ने भी इस सेशन में बहुत उत्साह दिखाया और उनकी जिज्ञासा का मंगोड़िवाला ने विस्तार से जवाब भी दिया।
जैमोलोजी के इस त्रैमासिक कोर्स के माध्यम से जी. एस. आई. विद्यार्थियों को किसी भी रत्न के माइन्स से लेकर तैयार मार्केट तक के सफर के बारे में ज्ञान प्रदान करता है। इस खास अवसर पर जी. एस. आई. की ग्लोबल हेड जैमोलोजिस्ट, मीनू ब्रजेश व्यास भी उपस्थित रहीं और इस कार्यक्रम की महत्ता को सराहा और राजू जी को धन्यवाद दिया । मंगोड़िवाला ने विद्यार्थियों को रत्नों के व्यापार में आने वाले विभिन्न पहलुओं पर भी रोशनी डाली और उन्हें आगामी करियर के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले बीस वर्ष जवाहरात के व्यापार के लिए बहुत उज्जवल हैं और निश्चित ही यह व्यापार नई ऊंचाईयों को छूएगा ।
टिप्पणियाँ